यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज,ग्राम प्रधान के दावेदारों की अभी से जोर आजमाइश शुरू,अपना रहे हैं तरह-तरह के हथकंडे


यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज,ग्राम प्रधान के दावेदारों की अभी से जोर आजमाइश शुरू,अपना रहे हैं तरह-तरह के हथकंडे

धनंजय सिंह | 15 Sep 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है।संभावित ग्राम प्रधानों के दावेदारों की जोर आजमाइश अभी से शुरू हो गई।दावेदार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।सोशल मीडिया को हथियार बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हुए हैं।वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से गांवों में अभी से पंचायत चुनाव की चहल कदमी शुरू हो गई है। जीते-हारे प्रत्याशी और नए चेहरे भी तैयारी में पीछे नहीं है।

पंचायत चुनाव की अभी से तैयारी शुरू 

वर्तमान जिला पंचायत सदस्य,प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए अभी से जोर आजमाइश शुरू हो गई है।गांवों में संभावित दावेदार सोशल मीडिया पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।एक दूसरे के कामों के आंकलन की चर्चा भी सोशल मीडिया खूब चल रही है।कभी बैनर पोस्टर से तैयारी करने वाले संभावित दावेदार अपने आपको सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट कर रहे हैं।

होटलों में खाना खिलाने का दौर शुरू

पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल बनने लगा है। दावेदार गांवों में दावत देने का दौर शुरू कर दिया है।ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के संभावित दावेदार अभी से होटलों में लोगों को खाना खिला रहे हैं।अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में कमी न रह जाए इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved