रेजा-रेजा हो गए,टुकड़े-टुकड़े हो गए,जैश कमांडर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर की फैमिली का क्या हुआ था हश्र


रेजा-रेजा हो गए,टुकड़े-टुकड़े हो गए,जैश कमांडर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर की फैमिली का क्या हुआ था हश्र

मनोज बिसारिया | 17 Sep 2025

 

नई दिल्ली।भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को बुरी तरह तबाह कर दिया था।अब कई महीनों बाद जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने पहली बार स्वीकार किया है कि 7 मई को बहावलपुर के आतंकी अड्डे पर जब भारत ने हमला किया तो आतंकी मसूद अजहर का परिवार टुकड़ों-टुकड़ों में तक्सीम हो गया, रेजा-रेजा हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मसूद इलियास कश्मीरी ने कहा कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना की कार्रवाई के दौरान मसूद अजहर के परिवार के सदस्य रेजा-रेजा होकर टुकड़ों में बंट गए,उसने स्वीकार किया कि इस हमले ने जैश की कमर तोड़ दी।हमने दिल्ली,काबुल और कंधार में लड़ाई लड़ी,लेकिन आखिरकार भारतीय सेना ने हमारे गढ़ पर हमला कर सब खत्म कर दिया।

कश्मीरी ने स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर ने जैश की संरचना को गहरा नुकसान पहुंचाया है।कई महीनों तक संगठन अपने ठिकानों को फिर से खड़ा नहीं कर सका। वहीं पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में भी कहा गया था कि मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर अपने 10 परिवारजनों की मौत की पुष्टि की थी।

मसूद अजहर खुद सालों से पाकिस्तान में छिपा हुआ है। पाकिस्तान सरकार मसूद अजहर की मौजूदगी से अनजान होने का दावा करती रही है।यहां तक कि पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कहा था कि अगर भारत ठोस सबूत दे तो पाकिस्तान उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयार है।

बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था।इसी ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में मौजूद आतंक के अड्डों पर हमला किया गया।इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। 7 से 10 मई तक चले इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान स्थित टेरर कैंप को बर्बाद किया बल्कि पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस, रहीम खान एयरबेस समेत 10-12 सैन्य ठिकानों को भी तबाह कर दिया था।

बता दें कि बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित शहर है।यहां मरकज सुब्हान अल्लाह नाम की एक मस्जिद में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है,यह ऑपरेशन सिंदूर का सबसे प्रमुख और घातक हमला था,जो पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर गहराई में स्थित था।भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया,इस हमले में आतंकियों का ये पूरा अड्डा तबाह हो गया। जैश के इसी अड्डे में आतंकी मसूद अजहर का परिवार रहता था।सैटेलाइट इमेज से मिली तस्वीरें बताती है कि भारत के हमले में मरकज सुब्हान अल्लाह मलबे में तब्दील हो गया।
2000 के शुरुआती दशक में बने जैश-ए-मोहम्मद ने भारत पर कई बड़े आतंकी हमले किए हैं।मसूद अजहर की 2001 में संसद पर हमला, 2016 के पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला, 2019 के पुलवामा हमला और 2025 में पहलगाम आतंकी हमले में भूमिका रही है।ऑपरेशन सिंदूर ने इसके नेटवर्क को गहरी चोट पहुंचाई है।

मसूद अजहर कभी भारत में गिरफ्तार हुआ था,लेकिन 1999 में IC-814 विमान अपहरण के दौरान मसूद अजहर की रिहाई हो गई।इसके बाद मसूद अजहर ने जैश ए मोहम्मद नाम का आतंकी संगठन बनाया।मसूद अजहर पर आतंकी फंडिंग, भर्ती और प्रशिक्षण शिविर चलाने के आरोप हैं। मसूद अजहर ने अबतक बहावलपुर स्थित मुख्यालय से अपना ऑपरेशन संचालित करता है।इसी टेरर हेड ऑफिस को भारत ने 2025 के ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट किया।संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को 2019 में वैश्विक आतंकी घोषित किया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved