देवराज इन्द्र हुए प्रसन्न,यूपी के क‌ई जिलों में आज से भारी बारिश का अलर्ट, जानें 19 तक कहां होगी मूसलाधार बारिश,वज्रपात के भी हालात


देवराज इन्द्र हुए प्रसन्न,यूपी के क‌ई जिलों में आज से भारी बारिश का अलर्ट, जानें 19 तक कहां होगी मूसलाधार बारिश,वज्रपात के भी हालात

धनंजय सिंह | 17 Sep 2025

 

लखनऊ।देवराज इन्द्र एक बार फिर उत्तर प्रदेश में प्रसन्न हुए हैं।बुधवार से यूपी के कई जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में भारी बारिश तो पश्चिमी यूपी में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। 19 सितंबर के बाद बारिश का प्रभाव कम होना शुरू होगा।राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को दिन में मध्यम तो रात में भारी बारिश के आसार हैं,ये गुरुवार को भी जारी रहेगी।

यूपी में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को सबसे अधिक 146 मिमी बारिश बाराबंकी में दर्ज की गई।गोंडा के कर्नलगंज में 141 मिमी,बहराइच के महसी में 119 मिमी,कैसरगंज में 112 मिमी और नानपारा में 105 मिमी बारिश दर्ज की गई।लखीमपुर खीरी के शारदानगर में 104.4 मिमी और अयोध्या में 93.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में सबसे ज्यादा बारिश बुधवार को भी पूर्वी यूपी में होगी।पश्चिमी यूपी में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को बारिश की वजह से रविवार की अपेक्षा तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी दर्ज की गई। बुधवार को तापमान में और कमी आ सकती है।

इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

गोंडा,बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी,सुल्तानपुर,अयोध्या और आसपास के इलाके में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट

बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़, वाराणसी,संत रविदास नगर,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़, मऊ,बलिया,संत कबीर नगर,बस्ती,बलरामपुर,श्रावस्ती, बहराइच,सीतापुर,हरदोई,कानपुर नगर,उन्नाव,लखनऊ, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में वज्रपात की संभावना

बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़, सोनभद्र,मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदास नगर, जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया,देवरिया,गोरखपुर, संत कबीर नगर,बस्ती,कुशीनगर,महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर, गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,सीतापुर,हरदोई, फर्रुखाबाद,कन्नौज,कानपुर देहात,कानपुर नगर,उन्नाव, लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी, सुल्तानपुर,अयोध्या, अंबेडकर नगर,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा,औरैया, जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने वज्रपात की संभावना जताई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved