मां के साथ शौच गई युवती पर बाघ ने किया हमला,घसीट ले गया,युवती की तलाश में पुलिस और वन विभाग जुटा


मां के साथ शौच गई युवती पर बाघ ने किया हमला,घसीट ले गया,युवती की तलाश में पुलिस और वन विभाग जुटा

धनंजय सिंह | 18 Sep 2025

 

सीतापुर।उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बाघ की दहशत थम नहीं रही है।मछरेहटा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह मां के साथ शौच के लिए गई युवती को बाघ घसीट ले गया।मां की गुहार सुनकर मौके पर कई लोग पहुंचे।घटना के बाद हड़कंप मच गया।मौके पर भारी संख्या में गांव के लोग पहुंचे और युवती की तलाश शुरू की,लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल पा रहा है।पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस और वन‌ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर गांव की प्रेमा ने बताया कि सुबह वह अपनी बेटी दामिनी और कामिनी के साथ शौच के लिए खेतों में गई थी।बड़ी बेटी 18 वर्षीय कामिनी कुछ दूरी पर थी। तभी उसने आवाज लगाई कि अम्मा भागो बाघ आ गया है।जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक बाघ आया और कामिनी पर हमला कर दिया।घायल कामिनी को गन्ने के खेत की ओर घसीटता हुआ ले गया।प्रेमा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम बाघ और लड़की को खोजने में लगी है।

बता दें कि 22 अगस्त को महोली क्षेत्र के नरनी गांव में बाघ ने एक युवक पर हमला कर जान ले ली थी। घटना के बाद स्थानीय टीमों के साथ-साथ दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम भी लगी हुई है।बाघ को कई बार ड्रोन में कैद किया गया और उसने मवेशियों का शिकार भी किया है,लेकिन बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर है।एक महीने के अंदर हुई दूसरी घटना से जिले में जंगली जानवरों की दहशत को बढ़ा दिया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved