आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पहलगाम को लिख दिया पहलवान,भारत-पाक मैच से हुई करोड़ों की कमाई पर उठाए सवाल


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पहलगाम को लिख दिया पहलवान,भारत-पाक मैच से हुई करोड़ों की कमाई पर उठाए सवाल

मनोज बिसारिया | 29 Sep 2025

 

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से हुई कमाई को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।सौरभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा,सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैचों से कुल कमाई 490 करोड़ से 630 करोड़ के बीच हुई।अगर पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों में वो पैसा बांटा जायेगा तो हर परिवार को 19-25 करोड़ मिलेगा।भाजपा सरकार देगी।

सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाते समय जो एक्स पर पोस्ट किया उसमें पहलगाम को पहलवान लिख दिया। अब सोशल मीडिया यूजर्स सौरभ को लेकर ये सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े लीडर को ये भी नहीं पता कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था ना कि पहलवान में।

इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कफ्तान सूर्यकुमार यादव को चैलेंज किया था। सौरभ ने कहा था,अगर तुम्हारी औकात है और तुम्हारे बीसीसीआई और आईसीसी की औकात है तो तुम्हें चुनौती देते हैं कि जितना पैसा तुमने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कमाया है,एडवरटाइजर्स से कमाया है, और इस क्रिकेट के पूरे धंधे में कमाया है, वो शहीदों की विधवाओं, उन 26 औरतों को दे दो,हम भी मान लेंगे कि तुमने डेडिकेट किया है,हिम्मत और औकात नहीं है इनकी कि ऐसा कर सकें,कुछ भी बोल दोगे कि उसको डेडिकेट कर देंगे या इसको डेडिकेट कर देंगे। ये बहुत शर्म की बात है।

बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद कहा कि वह टूर्नामेंट से मिली अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम पीड़ितों के परिवारों को दान करेंगे।सूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।सूर्य कुमार यादव के इस कदम को उनके जवाब के रूप में देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सूर्यकुमार ने आप नेता सौरभ भारद्वाज को जवाब देने की कोशिश की है।हालांकि सूर्यकुमार के इस ऐलान के बाद अब सौरभ भारद्वाज ये सवाल उठा रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान मैचों से हुई कुल कमाई को क्या बीजेपी सरकार पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों में बांटेगी। अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो सकती है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved