हर दुकान पर लगना चाहिए बोर्ड, पीएम मोदी ने दिल्ली के कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी


हर दुकान पर लगना चाहिए बोर्ड, पीएम मोदी ने दिल्ली के कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी

संध्या त्रिपाठी | 29 Sep 2025

 

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं को खास जिम्मेदारी दी है। पीएम ने कार्यकर्ता से कहा है कि उन्हें जागरूक रहने की जरूरत हैं।दिल्ली में मिनी इंडिया बसता है। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा,गर्व से कहो यह स्वदेशी हो का बोर्ड हर दुकान पर लगना चाहिए।यह दायित्व भाजपा कार्यकर्ताओं का है।

पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि जीएसटी का फायदा सामान्य व्यक्ति तक पहुंचे।जीएसटी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले अगर एक सामान्य परिवार अपनी रोज की जरूरतों पर साल में 1 लाख रुपए अगर खर्च करता था तो उसे करीब 25 हजार रुपए टैक्स देना पड़ता था।

पीएम मोदी ने कहा, हम 2017 में जीएसटी लेकर आए तो सामान सस्ते हुए, टैक्स भी कम हुआ और अब नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद एक लाख के खर्च पर उस परिवार को सिर्फ 5-6 हजार रुपए ही टैक्स देना पड़ेगा। पीएम ने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी इन दोनों को मिला लें तो हर साल देशवासियों के करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होने वाली है।

पीएम मोदी ने कहा,दिल्ली के लोगों की अपेक्षा को पूरा करने के लिए दिल्ली भाजपा और सरकार कठिन परिश्रम कर रही है। स्कूल,अस्पताल,यमुना को साफ करवाना,यमुना के तट पर शानदार लिविंग स्पेस बनाना। पीएम ने कहा कि विकसित दिल्ली और विकसित भारत को बनाने के लिए इस तरह आगे बढ़ेंगे।हम विकास भी और विरासत के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमने बड़े-बड़े घोटालों से मुक्ति दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved