बहराइच में फिर हमलावर हुए भेड़िए,दंपति को जिंदा चबाया, बचने के लिए पटकते रहे हाथ-पैर,घरों में कैद ग्रामीण


बहराइच में फिर हमलावर हुए भेड़िए,दंपति को जिंदा चबाया, बचने के लिए पटकते रहे हाथ-पैर,घरों में कैद ग्रामीण

धनंजय सिंह | 30 Sep 2025

 

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मंझारा तौकली ग्राम पंचायत में सोमवार की रात भेड़ियों ने फिर कहर बरपाया।प्यारे पुरवा में अहाते में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर भेड़ियों ने हमला कर उन्हें जिंदा चबा लिया। बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं देवनाथ पुरवा और भृगु पुरवा में भेड़ियों के हमले से महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं। भेड़ियों के लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत है। 

घर से 200 मीटर दूर सो रहे थे बुजुर्ग दंपती 

प्यारे पुरवा के 70 वर्षीय खेदन पुत्र और उनकी पत्नी 65 65 वर्षीय मनकी रोज की तरह सोमवार रात घर से लगभग 200 मीटर दूर बने अहाते में सो रहे थे। सोमवार देर रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच भेड़ियों का झुंड वहां आ पहुंचा और सोते हुए बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया।दोनों के हाथ-पांव और शरीर के कई हिस्सों को भेड़िये चबा गए। गले और चेहरे पर गहरे जख्म मिले। 

गांव वालों पर भी किया हमला 

मंगलवार सुबह देर तक दंपति घर नहीं पहुंचे तो उनका बेटा झब्बर खोजते हुए अहाते पहुंचा।वहां मां-बाप के क्षत-विक्षत शव देखकर उसकी चीख निकल गई। गांव के लोग इकट्ठा हुए तो सभी सन्न रह गए।ग्रामीणों का कहना है कि गन्ने के खेतों में भेड़ियों का झुंड घूमता देखा गया है।सोमवार रात भेड़ियों ने देवनाथ पुरवा की 30 वर्षीय सेबरी और भृगु पुरवा के रामू पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों का इलाज जारी है। 

डीएफओ गांव वालों का नहीं रिसीव कर रहे फोन

गांव में भेड़ियों की फैली दहशत को देखते हुए लोग रात में जागकर पहरा दे रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद अभी तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।डीएफओ राम सिंह यादव दो दिन से न मीडिया से बात कर रहे हैं और न ही फोन रिसीव कर रहे हैं।

जिले में भेड़ियों के 80 से अधिक हमले

बिलखते हुए मां ने कहा कि हमला भेड़िये ने किया। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने तेंदुए को देखा है। वन विभाग अभी तक पक्के तौर पर कुछ कह नहीं पा रहा है। 10 मार्च 2024 से अब तक जिले में भेड़ियों के 80 से अधिक हमले हो चुके हैं।

भेड़िये के हमले में हुई मौतों पर एक नजर

10 मार्च 2024 : मिश्रनपुरवा निवासी सायरा (03)
23 मार्च 2024 : नयापुरवा निवासी छोटू (02)
17 जुलाई 2024 : मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (डेढ़ वर्ष)
27 जुलाई 2024: नकवा निवासी प्रतिभा (2)
03 अगस्त 2024 : कोलैला निवासी किशन (07)
18 अगस्त 2024 : सिंगिया नसीरपुर निवासी संध्या (04)
22 अगस्त 2024: भटौली निवासी खुशबू (04)
25 अगस्त 2024 : कुम्हारनपुरवा निवासी रीता देवी (52)
26 अगस्त 2024 : दिवानपुरवा निवासी अयांश (05)
01 सितंबर 2024 : नववन गरेठी निवासी अंजली (02)
03 जून 2025: गदामार के गढीपुरवा निवासी आयुष (2)
10 सितंबर : मंझारा तौकली के परागपुर निवासी ज्योति (4)
12 सितंबर : भौंरी के बहोरवा निवासी संध्या (4 माह)
20 सितंबर: मंझारा तौकली गंदूझाला गांव निवासी अंकेश (3)


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved