बरेली बवाल मामले में सपा पार्षद के चार्जिंग स्टेशन पर गरजा बुलडोजर,मौलाना शहाबुद्दीन के करीबी का बरात घर हुआ सील,हिरासत में रिश्तेदार


बरेली बवाल मामले में सपा पार्षद के चार्जिंग स्टेशन पर गरजा बुलडोजर,मौलाना शहाबुद्दीन के करीबी का बरात घर हुआ सील,हिरासत में रिश्तेदार

धनंजय सिंह | 30 Sep 2025

 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल की साजिश रचने के आरोपी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी के करीबियों और रिश्तेदारों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है।बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई की।यहां समाजवादी पार्टी के पार्षद ओमान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर बुलडोजर गरजा।बताया गया कि नाले पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध तरीके से चार्जिंग स्टेशन बनाया गया था।बुलडोजर से बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया। 

मौलाना शहाबुद्दीन का रिश्तेदार हिरासत में 

मौलाना शहाबुद्दीन के रिश्तेदार मोहसिन रजा खान और उसके भाई को हिरासत में लिया गया है।मोहसिन रजा मननानी मियां का दामाद है।मोहसिन के घर पर कार्रवाई करने के लिए बीडीए और नगर निगम की टीम पहुंची थी।इस दौरान मोहसिन रजा की अफसरों से तीखी नोकझोंक हुई। मोहसिन ने आंवला भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि यह मामला सिर्फ राजनीतिक है। वह 2005 में आईएमसी छोड़ चुके हैं। शहाबुद्दीन से कोई वास्ता भी नहीं है। 

मौलाना शहाबुद्दीन से कोई वास्ता नहीं-मोहसिन 

मोहसिन रजा खान ने कहा कि मौलाना शहाबुद्दीन से उसका कोई वास्ता नहीं है।यह सब भाजपा आंवला जिलाध्यक्ष के कहने पर हो रहा है।उन्होंने पहले भी उन पर गोकशी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मोहसिन के पिता ने कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया तो टीम ने कार्रवाई रोकी। वहीं मोहसिन और उसके भाई को हिरासत में ले लिया गया है।मोहसिन के घर के सामने ही नाले पर अवैध चार्जिंग स्टेशन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

मौलाना शहाबुद्दीन के करीबी शराफत का बरात घर सील 

बीडीए की टीम ने शाहजहांपुर रोड स्थित नरियावल में हमसफर बरातघर को सील कर दिया है। ये बरात घर शराफत का है,जो शहर के सूफीटोला का निवासी है और मौलाना शहाबुद्दीन का बेहद करीबी बताया जाता है।बीडीए की टीम मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ हमसफर बरातघर पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई की। टीम ने नोटिस चस्पा किया है, जिसके मुताबिक अवैध तरीके से निर्माण करने पर यह कार्रवाई की गई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved