70 का दूल्हा 35 की दुल्हन,सुहागरात पर कैसे हुई दूल्हे की मौत,पीएम में हुआ बड़ा खुलासा


70 का दूल्हा 35 की दुल्हन,सुहागरात पर कैसे हुई दूल्हे की मौत,पीएम में हुआ बड़ा खुलासा

धनंजय सिंह | 03 Oct 2025

 

जौनपुर।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव के 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने 35 वर्षीय तीन बच्चों की मां से शादी की।बुजुर्ग दूल्हे के लिए सुहागरात आखिरी रात बन बन गई।रात में तबीयत खराब हुई और तड़के मौत हो गई।बुजुर्ग दूल्हे की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। 

बता दें कि कुछमुछ गांव में मंगलवार को 70 वर्षीय सगरू राम ने 35 वर्षीय तीन बच्चों की मां से शादी की थी।शादी के अगले दिन बुजुर्ग दूल्हे सगरू की मौत हो गई।मौत ब्रेन स्ट्रोक से होने की बात सामने आई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सीवीए (कॉर्डियो वैस्कुलर एक्सीडेंट) बताया गया है।किस वजह से सगरू की मौत हुई ये जानने के लिए भतीजे रवि ने गौरा बादशाहपुर थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार के लोगों ने बुजुर्ग का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया। सगरू के कोई संतान नहीं थी। 

मनभावती के तीन बच्चे

एक साल पहले सगरू राम की पत्नी की मौत हो गई।भतीजा रवि दिल्ली रहता है।सगरू के पास जमीन और रुपये थे। सगरू ने रोटी और सेवा के लिए कुछ करीबियों के कहने पर 35 वर्षीय मनभावती के साथ दूसरी शादी की।मनभावती के पति की सात साल पहले चोट लगने के बाद ब्रेन की नस फट जाने से मौत हो गई थी।मनभावती के दो बेटियां और एक बेटा है।शादी के दूसरे दिन ही सगरू की मौत हो गई।कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में हिंदू रीति -रिवाज से शादी किए जाने की जानकारी दी।सगरू के भतीजे रवि ने दिल्ली से आकर बुधवार सुबह 10 बजे गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर दी। 
 
ब्रेन स्ट्रोक से सगरू की हुई मौत 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।डॉक्टरों के मुताबिक सगरू राम की मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई।प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीवीए से मौत होने की बात कही गई है। पोस्टमार्टम के बाद रामघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मंदिर में सगरू ने मनभावती से की थी शादी 

बीते सोमवार को मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सगरू राम ने मनभावती शादी की थी।पत्नी मनभावती के मुताबिक रात में वह बेटी को लेकर अंदर सोने चली गई,जबकि सगरू दो बेटों के साथ बाहर सो गए।भोर में उनकी तबीयत खराब हो गई। उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई थी। यह देख पड़ोसी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

शादी का वीडियो हो रहा वायरल

बुजुर्ग सगरू राम और तीन बच्चों की मां मनभावती के साथ शादी का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दोनों मंदिर में शादी करते हुए नजर आ रहे हैं।वीडियो में दोनों खुशी-खुशी शादी करते हुए नजर आ रहे हैं।जयमाल डालते ही सगरू खुद ही ताली बजाने लगते हैं,इसके बाद पत्नी की मांग में सिंदूर भरते हैं।कुछ लोग कहते हैं कि सही से मांग नहीं भरी।इस पर सगरू काफी देर तक सिंदूर लगाते हैं।शादी की रस्म पूरी होने पर पत्नी उनके पैर छूती है तो सगरू उसे आशीर्वाद देते हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved