सीतापुर में दर्दनाक हादसा:उत्तराखंड से मरीज लेकर बनारस जा रही निजी एम्बुलेंस पलटी,चार की मौत


सीतापुर में दर्दनाक हादसा:उत्तराखंड से मरीज लेकर बनारस जा रही निजी एम्बुलेंस पलटी,चार की मौत

धनंजय सिंह | 17 Oct 2025

 

सीतापुर।उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में हिन्द अस्पताल के सामने शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पुलिया से टकरा कर पलट गई।एंबुलेंस सवार मरीज समेत चार लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी महिला भी एंबुलेंस के नीचे दब गई। हादसे के समय एंबुलेंस मरीज को लेकर देहरादून से वाराणसी जा रही थी।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड निवासी विशाल पाण्डेय की कमर में दिक्कत थी। विशाल सही से उठ बैठ नहीं पा रहे थे।दिव्यांशु पाण्डेय शुक्रवार को भाई विशाल पाण्डेय को एंबुलेंस से उत्तराखंड से वाराणसी इलाज कराने ले जा रहे थे।शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे वह सीतापुर के अटरिया पहुंचे ही थे तभी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।हादसा देख चीख पुकार मच गई।सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रही 40 वर्षीय महिला भी एंबुलेंस की चपेट में आ गई,जिससे उसकी मौत हो गई।महिला के साथ खड़ी 12 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।बच्ची का इलाज हिंद अस्पताल में चल रहा है। एम्बुलेंस चालक गुरमीत (40) ,एम्बुलेंस सवार मरीज विशाल पांडेय (48), व एक अन्य की मौत हुई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved