राहुल गांधी के सामने फूट-फूट कर रोई दलित हरिओम की मां, बहन बोली- हमारे लिए मसीहा हैं


राहुल गांधी के सामने फूट-फूट कर रोई दलित हरिओम की मां, बहन बोली- हमारे लिए मसीहा हैं

धनंजय सिंह | 17 Oct 2025

 

फतेहपुर।लोकसभा में नेता विपक्ष रायबरेली सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को तुराब अली का पुरवा पहुंचे।राहुल गांधी ने  रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की और बातचीत की। राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान हरिओम की मां फूट-फूट रोने लगी।राहुल गांधी ने उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।राहुल बहन ने कहा कि राहुल गांधी हमारे लिए मसीहा हैं,मिलकर अच्छा लगा।

राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कोर्ट तक पीड़ित मदद करेगी।परिजनों ने अभी तक पुलिस पकड़ से दूर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी कहा कि सरकार ने उन्हें धमकाया और कहा कि राहुल से नहीं मिलना है। उनसे यह बात वीडियो में कहने को कहा गया है।

इससे पहले कानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे।एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं से राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों का हाल पूछा। राहुल गांधी को बताया गया कि शुभम का परिवार पाक टीम के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध कर रहा था।मैच खेलने के बाद उन्होंने निराशा व्यक्त की थी।राहुल दो दिन पहले दिवंगत हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मन्नान के बेटों से भी मिले।

बता दें कि हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में ड्रोन चोर के शक में एक अक्टूबर की रात भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।बाद में मारपीट और हरिओम के शव का वीडियो ऑनलाइन सामने आए,जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved