सीएम योगी बोले-रामभक्तों के लहू से लथपथ हुई नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है,गिनीज बुक से मिले दो रिकॉर्ड


सीएम योगी बोले-रामभक्तों के लहू से लथपथ हुई नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है,गिनीज बुक से मिले दो रिकॉर्ड

धनंजय सिंह | 20 Oct 2025

 

अयोध्या।राम नगरी अयोध्या रविवार शाम भक्ति और आलोक से जगमगा उठी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर मां सरयू की आरती कर नौवें दीपोत्सव का शुभारंभ किया। लाखों दीपों से आलोकित रामनगरी में सीएम ने कहा कि रामभक्तों के लहू से लथपथ की गई यह नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है और यही नया भारत है,जो अपनी आस्था, अस्मिता और विकास तीनों में आत्मविश्वास से जगमगा रहा है।बता दें कि सीएम योगी ने सरयू घाट पर मां सरयू की विधिवत पूजन के बाद आरती की।सीएम के साथ कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।इसके बाद राम कथा पार्क पहुंचकर सीएम ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। 

सीएम ने कहा-दीपोत्सव का यह नौवां संस्करण यूपी न‌ई पहचान है

सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव का यह नौवां संस्करण उत्तर प्रदेश की नई पहचान है।सीएम ने रामभक्तों से स्मार्टफोन की लाइट जलाकर जय श्री राम का उद्घोष करने के लिए कहा, जिससे पूरा पार्क ज्योति से जगमगा उठा। 

सीएम ने कहा-डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या को अपमान से मुक्ति दिलाई

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने अयोध्या को अपमान से मुक्ति दिलाई है। सीएम ने कहा कि पहले जो लोग आस्था का मजाक उड़ाते थे,रामभक्तों और कारसेवकों से पटी अयोध्या की गलियों को लहूलुहान करते थे, आज उन्हें 26 लाख 17 हजार से अधिक दीपों की यह रोशनी चुभ रही है। ये दीप स्थानीय प्रजापति और कुम्हार समुदाय के परिश्रम से बने हैं, जो रोजगार का स्रोत भी हैं,लेकिन रामद्रोही इसे पचा नहीं पा रहे।सीएम ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर पहला दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य उन्हें मिला। रामलला का भव्य मंदिर भारत की आस्था का सम्मान है,जो एक भारत-श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है। 

सीएम ने कहा-जनता को गुलामी की मानसिकता में धकेलने का विपक्ष प्रयास कर रहा है

सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राम को नहीं मानने वाले,भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले और अयोध्या को लाहुलुहान करने वालों को यह रास नहीं आ रहा है। सीएम ने कहा कि ये लोग पहले सत्ता में रहकर दीपावली से दूरी बनाते थे,लेकिन सैफई में और कब्रिस्तान की बाउंड्री पर करोड़ों खर्च करते थे।अपने जन्मदिन पर बर्किंघम की बग्धी पर सवारी कर जनता को गुलामी की मानसिकता में धकेलते थे। अब वे फिर जातिवाद और विद्वेष के जाल में जनता को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।सीएम ने कहा कि ऐसे रामद्रोही दीपोत्सव को कैसे पसंद करेंगे।

सीएम ने कहा-यूपी अंधकार से उजाले की ओर बढ़ रही है 

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अंधकार से उजाले की ओर बढ़ रहा है।दीपोत्सव जनता के सहयोग से वैश्विक पहचान बना रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार बिना रुके,बिना झुके विकास की यात्रा जारी रखेगी।भारत एक रहेगा तो कोई आस्था का अपमान नहीं कर पाएगा।सीएम ने कहा कि लाखों श्रद्धालु इस कार्यक्रम के साक्षी बने,जो संतों,अधिकारियों और सलाहकारों की मेहनत का नतीजा है।

नौवें दीपोत्सव ने हासिल की सबसे बड़ी उपलब्धि 

बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार के भव्य दीपोत्सव को देखा।एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन को फिर से विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया।कीर्तिमान रचने में योगी सरकार के नेतृत्व में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,इससे जुड़े महाविद्यालयों,इंटर कॉलेजों के शिक्षकों और छात्रों,स्वयंसेवी संस्थाओं,साधु-संतों,जनप्रतिनिधियों,प्रशासन,पर्यटन-संस्कृति, सूचना विभाग समेत सभी ने अहम भूमिका निभाई।दीप प्रज्ज्वलन का नियत समय शुरू होते ही श्री राम जय राम जय जय राम के जयघोष के साथ एक-एक कर 26 लाख 17 हजार 215 दीप जलाए गए।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा कीर्तिमान रचने की घोषणा के साथ ही रामनगरी जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठी।इससे पहले विगत वर्ष भी दीप प्रज्ज्वजन का कीर्तिमान रचा गया था। 

सीएम हुए अभिभूत,पर्यटन-संस्कृति मंत्री व प्रमुख सचिव ने सौंपा प्रमाण पत्र 

बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि की तरफ से हुई घोषणा के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिभूत हो गए।एक तरफ सीएम के चेहरे पर मुस्कान थी तो दूसरी तरफ दोनों हाथ उठाकर संतुष्टि और खुशी का भाव। सीएम योगी की यह भाव-भंगिमा देख हर कोई आह्लादित हो उठा।पर्यटन-संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह,प्रमुख सचिव (पर्यटन-संस्कृति) अमृत अभिजात ने सीएम योगी को प्रमाण पत्र सौंपा। सीएम योगी ने दोनों प्रमाण पत्र ऊपर उठाकर सभी का अभिवादन करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved