अयोध्या।दीपोत्सव के अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू अतिथि ग्रह से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे और बजरंगबली का दर्शन किया।हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद सीएम सीधे राम मंदिर पहुंचे।यहां उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई,आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की।
सीएम योगी ने राम दरबार में भी दर्शन-पूजन कर प्रदेश की उन्नति और जनकल्याण की प्रार्थना की।दर्शन के बाद जब सीएम मंदिर परिसर से बाहर निकले तो श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।सीएम ने हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।
इसके बाद सीएम योगी दिगंबर अखाड़ा बड़ा भक्तमाल और मणिरामदास छावनी गए।कारसेवकपुरम में संतों के साथ मुलाकात करने के बाद जलपान किया।सीएम ने इसके बाद रामकथा पार्क पर सफाई कर्मचारी और नविकों के साथ समय बिताया और मिष्ठान वितरण किया।
सीएम योगी ने दीपावली का पर्व रामनगरी के देवकाली वार्ड के मातगैड स्थित मलिन बस्ती में एससी समाज के साथ मनाया। सीएम ने बस्ती के निवासियों को रामलला का प्रसाद और दीपावली का उपहार का वितरण किया। सीएम ने मलिन बस्ती में आयोजित दीपावली उत्सव के दौरान भारत माता की जय, जय श्री राम और हनुमान जी महाराज की जय के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।
सीएम योगी ने कहा कि आज दीपावली के अवसर पर मैं अयोध्या की इस मलिन बस्ती में आया हूं।सभी बहनों और भाइयों को दीपावली की बधाई है।प्रदेश सरकार की ओर से दीपावली के मौके पर मिष्ठान वितरण के उद्देश्य से यहां आना हुआ है।आप सभी के लिए दीपावली का पर्व मंगलमय हो।
सीएम योगी ने कहा कि दीपावली के पर्व पर उत्साह और उमंग आपके बीच में निरंतर बना रहे,इसी कामना के साथ यहां आया हूं। सीएम ने कहा कि आपका मोहल्ला बहुत साफ सुथरा है,यह अच्छी बात है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतवासी को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनने का संदेश दिया है। हम यदि स्वच्छ रहेंगे,तभी स्वस्थ रहेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि जो पूरे नगर को साफ करते हैं,उनका मोहल्ला ही साफ न हो तो लोग स्वाभाविक रूप से प्रश्न करेंगे,लेकिन आपने अपनी बस्ती को साफ रखा है, इसके लिए आप सभी को बधाई है। सीएम ने कहा कि दीपावली या कोई भी पर्व त्यौहार उत्साह और उमंग का होता है। यह तब होता है जब हम मिलकर उसे मनाते हैं। यह आयोजन उसी का प्रतीक है।
सीएम योगी ने कहा कि वह हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करने के बाद यहां पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम ने मलिन बस्ती के परिवार के सदस्यों को रामलला का प्रसाद और दीपावली का उपहार वितरित किया। मलिन बस्ती में आयोजित दीपावली उत्सव में सीएम के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।