सीएम योगी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए भेजा 1 हजार क्विंटल गेहूं बीज,कहा-आपदा में यूपी सरकार साथ खड़ी है,आपदा का सामना वहां के किसान अकेले नहीं करेंगे


सीएम योगी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए भेजा 1 हजार क्विंटल गेहूं बीज,कहा-आपदा में यूपी सरकार साथ खड़ी है,आपदा का सामना वहां के किसान अकेले नहीं करेंगे

धनंजय सिंह | 21 Oct 2025

 

 

 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए एक हजार क्विंटल गेहूं बीज के सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सीएम ने कहा कि दिवाली पर्व का वास्तविक आनंद तभी है,जब हम किसी पीड़ित की सहायता के लिए खड़े हों।इसी भावना से उत्तर प्रदेश सरकार पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है।आपदा का सामना वहां के किसान अकेले नहीं करेंगे,हम सब मिलकर उनको सशक्त,आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि पंजाब हमारे देश का एक प्रमुख राज्य है,उसने कृषि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है,लेकिन इस वर्ष अति वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सीएम ने कहा कि किसानों के बीज भंडार भी बाढ़ की चपेट में आने से नष्ट हो गए,इससे आगामी फसलों पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है,इसको देखते हुए कृषि विभाग एवं उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की ओर से 1000 क्विंटल गेहूं का बीज पंजाब भेजा जा रहा है। सीएम ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा में यूपी सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।

सीएम योगी ने कहा कि भेजा जा रहा बीज बीबी-327 प्रजाति का है,इसे करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है,यह रोग-प्रतिरोधी,बायो-फोर्टीफाइड और पोषणयुक्त प्रजाति है, जो केवल 155 दिनों में तैयार होती है।लगभग 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की उपज देने में सक्षम है।

सीएम योगी ने कहा कि हमारे किसान और हमारे संस्थान मिलकर आत्मनिर्भर भारत की नींव को सुदृढ़ कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि बहुत ही शीघ्र लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में सीड पार्क की स्थापना की जाएगी।साथ ही पांच अन्य सीड पार्क भी बनाए जाएंगे।सीएम ने कहा कि किसानों को समय पर उन्नत और गुणवत्तापूर्ण बीज मिलता है तो उनकी लागत घटती है और उत्पादन बढ़ता है। देश की कुल कृषि योग्य भूमि में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी केवल 11 प्रतिशत है,लेकिन राज्य देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 21 प्रतिशत योगदान करता है। 

इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख,पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार,प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय प्रसाद,प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved