मथुरा में मालगाड़ी हादसा:थम गए ट्रेनों के पहिए,घंटों फंसे रहे यात्री,भूख-प्यास से हुए बेहाल
धनंजय सिंह | 22 Oct 2025
मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात आठ बजे मालगाड़ी हादसा हुआ।मथुरा-पलवल रेल खंड में वृंदावन-आझई रेलवे ट्रैक पर जैंत के पास कोयले से लदी मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद हजारों यात्री ट्रेनों फंसे रहे। छाता,फरह,जंक्शन व भूतेश्वर पर ट्रेनें खड़ी रहीं। यात्री भूख-प्यास से बेहाल हो गए। रात 12 बजे के बाद दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को एक-एक करके निकाला जाने लगा था।
मालगाड़ी हादसे के बाद शताब्दी एक्सप्रेस,मेवाड़ एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनों को रोक दिया।पैसेंजर और मेमू गाड़ियों के यात्री भी परेशान रहे।रात आठ बजे हादसे के बाद यात्रियों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ट्रेनों के बारे में जानकारी करना शुरू कर दिया। वहीं शताब्दी में सफर कर रहे विवेक रोहिला ने बताया कि दो घंटे तक ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं दी गई। कम से कम यात्रियों को बताया तो जा सकता था। इसी तरह मेवाड़ एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों का कहना था कि पानी भी खत्म हो गया। यात्री बेहाल हो गए। ट्रेन घंटों आउटर पर खड़ी रही।
बता दें कि मथुरा-पलवल रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को मालगाड़ी के 12 डिब्बे डिरेल हुए हैं,इसी ट्रैक पर और लगभग इसी स्थान पर पिछले साल 18 सितंबर की रात्रि में एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी। तब 28 डिब्बे डिरेल हुए थे,जिससे 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई थीं और लगभग 34 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी थीं।पिछले साल डिरेल हुई मालगाड़ी में लगभग 1820 टन कोयला लदा हुआ था। दुर्घटना के समय बारिश का मौसम होने से पटरी से उतरा यह पूरा कोयला मिट्टी में मिल गया था,जिससे रेलवे को लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ था।एक ही स्थान पर मालगाड़ी के बार-बार डिरेल होने से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि बार-बार हो रही इन दुर्घटनाओं के मूल कारणों का पता लगाया जा सके।
बता दें कि ट्रैक पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे पूरी तरह पलट गए हैं। कई डिब्बे तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं हादसे के पीछे कोई साजिश तो नहीं है। कहीं ट्रैक पर कोई वस्तु तो नहीं रखी गई थी। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पहली प्राथमिकता यातायात सुचारू करना है। इसके बाद सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।
बांकेबिहारी मंदिर का खाली खजाना और रहस्य,29 अक्तूबर को होगी हाईपावर्ड कमेटी की बैठक,कमेटी ले सकती है बड़ा फैसला
लखनऊ,आगरा-बरेली सहित इन जिलों में अगले तीन दिनों में गिरेगा पारा,आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
सरकार की नाक के नीचे सिरप की आपूर्ति हो रही,मंत्रालय चुप क्यों:अखिलेश यादव
लखनऊ में दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाने पर गरम हुई सियासत,विपक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीकेज, मच गया हड़कंप,वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
दिवाली की आतिशबाजी के धुएं से फूली लखनऊ की सांसें, एक दिन में 144 से 250 पहुंचा एक्यूआई
बांके बिहारी के खजाने में है क्या-क्या,बक्सा खुले तो होगा साफ, जानें सेवायत कर रहे दावा
सीएम योगी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए भेजा 1 हजार क्विंटल गेहूं बीज,कहा-आपदा में यूपी सरकार साथ खड़ी है,आपदा का सामना वहां के किसान अकेले नहीं करेंगे
अरविंद केजरीवाल पर भड़क उठे मनजिंदर सिंह सिरसा,बोले-अरविंद खान केजरीवाल औरंगजेब के चहेते
दिवाली पर निकला दिल्ली का दम,खतरनाक हुई हवा,दिल्ली का औसत AQI 500 के पार,जल रहीं आंखें
श्रावस्ती में होटल के कमरे में मिला विदेशी महिला पर्यटक का शव,पुलिस ने शुरू की जांच
आई लव मोहम्मद विवाद पर आजम ने तोड़ी चुप्पी, जानें जिला प्रशासन को लेकर क्या कहा
बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप की 10 दिन में 2.8 करोड़ घटी बिक्री,यूपी में एंटीबायोटिक की सबसे अधिक खपत
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved