यूपी हुई शर्मशार:मदरसे में 13 साल की छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट,मना करने पर नाम काटकर थमा दी टीसी


यूपी हुई शर्मशार:मदरसे में 13 साल की छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट,मना करने पर नाम काटकर थमा दी टीसी

धनंजय सिंह | 24 Oct 2025

 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। मुरादाबाद में एक मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया है,जब छात्रा और उसके परिवार ने इनकार किया तो उसका नाम काट दिया और टीसी थमा दी। परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है।

बता दें कि मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक मदरसे का है। 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया।मेडिकल रिपोर्ट लाने से इनकार करने पर छात्रा का नाम काटकर परिजनों को टीसी थमा दी गई।मदरसे ने एडमिशन के समय ली गई फीस भी वापस नहीं की।शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

चंडीगढ़ के रहने वाले व्यक्ति ने मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी पाकबड़ा के लोधीपुर स्थित एक मदरसे में पढ़ती थी।उन्होंने वर्ष 2024 में बेटी को सातवीं कक्षा में दाखिला दिलाया था और एडमिशन के नाम पर 35 हजार रुपये जमा कराए थे। इस साल बेटी ने सातवीं पास की और आठवीं में प्रवेश होना था। 

शिकायतकर्ता के मुताबिक पत्नी के मायके प्रयागराज जाने के कारण 16 जुलाई को बेटी को कुछ दिनों के लिए घर बुला लिया गया था। जब पत्नी 21 अगस्त को बेटी को मदरसे में वापस छोड़ने गईं तो वहां मौजूद प्रिंसिपल और एडमिशन इंचार्ज ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया।उन्होंने मेडिकल कराकर बेटी का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लेकर आने को कहा। नाबालिग छात्रा की मां के विरोध करने पर मदरसे के कर्मचारियों ने गाली-गलौज की और दोबारा आने के लिए मना कर दिया।इसके बाद उन्हें टीसी थमा दी गई।कई बार गुहार लगाने के बाद भी छात्रा को दोबारा दाखिला नहीं दिया गया। मजबूर होकर एसएसपी से शिकायत की।एसएसपी ने पाकबड़ा थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंपी है। 
 

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति ने मदरसे के खिलाफ शिकायत दी है। इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जा रही है,जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved