नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार एक बड़ी आतंकी साजिश दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो ऑपरेटिवों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की योजना दिल्ली के हाई-फुटफॉल वाले इलाकों में हमला करने की थी, जिसके लिए उन्होंने रेकी भी की थी। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है,जिससे उनके नापाक इरादों का खुलासा हुआ है।
स्पेशल सेल की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दोनों ISIS ऑपरेटिवों को पकड़ा है। इनके पास से बरामद की गई सामग्री में कई वीडियो, ISIS का झंडा, लैपटॉप, डेटा युक्त पेन ड्राइव और कुछ ऐसी घड़ियां शामिल हैं, जिनसे आईईडी (IED) बनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता था।
गिरफ्तार किए गए दोनों ISIS ऑपरेटिवों के नाम अदनान है। एक अदनान दिल्ली के सादिक नागर का रहने वाला है।दूसरे अदनान की पृष्ठभूमि भी चौंकाने वाली है,जो सीए का कोर्स कर रहा था।दूसरा अदनान जून 2024 में उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से इन इलाकों की तस्वीरें और वीडियो भी बरामद हुए हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि ये दोनों ऑपरेटिव एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे,जिसे वे अपना सुपरवाइजर मानते थे। यह हैंडलर सीरिया-तुर्की सीमा के आसपास कहीं रहता है। इन आतंकवादियों द्वारा प्रोपेगेंडा सामग्री फैलाने के लिए एक इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे कई लोग मिलकर चलाते थे। दिल्ली पुलिस इस ग्रुप पर कई महीनों से काम कर रही थी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध आतंकी राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीमों ने जाल बिछाया और दो संदिग्धों को धर दबोचा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये दोनों आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े थे और फिदायीन हमलों के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी हमले को टालने में सफलता मिली है।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आतंकी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे।आत्मघाती हमलों की भी योजना बना रहे थे।दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल अपनी सक्रियता और सटीक खुफिया जानकारी के दम पर ऐसे कई अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी है। इन गिरफ्तारियों से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकी संगठन लगातार अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं और युवाओं को बहकाकर अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।