मुंबई एलटीटी सुपर फास्ट ट्रेन की टूटी कपलिंग,मुंबई हावड़ा मार्ग पर पांच घंटे बाधित रहा यातायात


मुंबई एलटीटी सुपर फास्ट ट्रेन की टूटी कपलिंग,मुंबई हावड़ा मार्ग पर पांच घंटे बाधित रहा यातायात

धनंजय सिंह | 27 Oct 2025

 

चित्रकूट।मुंबई-हावड़ा रेल लाइन के ठिकरिया-मारकुंडी रेलवे स्टेशन के मध्य मुंबई एलटीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट गई,जिससे लगभग पांच घंटे यातायात प्रभावित रहा। लगभग आधा दर्जन ट्रेनें ठिकरिया,मझगवा,जैतवारा, सतना आदि स्टेशनों में खड़ी रहीं।

बता दें कि सोमवार तड़के लगभग 2:45 बजे मुंबई एलटीटी से भागलपुर की ओर जाने वाली 2336 ट्रेन के लास्ट के एसी कोच की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन की 4 बोगी अलग हो गई।गार्ड ने ट्रेन चालक और स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी। लगभग पांच घंटे तक मशक्कत करने के बाद सुबह लगभग आठ बजे ट्रेन आगे रवाना हुई।इस बीच ताप्ती गंगा,काशी, गोदान आदि आधा दर्जन ट्रेन डेढ़ से दो घंटे तक विभिन्न स्टेशनों में खड़ी रखी गईं।

इस मामले में मानिकपुर स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने बताया कि यह भोर का मामला है। सूचना मिलने पर ट्रेन की टूटी कपलिंग सही करवाई गई है। वहीं अन्य ट्रेनों को रूट खाली न होने से डिले करना पड़ा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved