जनता दर्शन में सीएम योगी से महिला कलाकार ने मंच दिलाने की लगाई गुहार,सीएम ने तुरंत दिया आदेश,बोले-स्थानीय कलाकारों को मिले अधिक मौका


जनता दर्शन में सीएम योगी से महिला कलाकार ने मंच दिलाने की लगाई गुहार,सीएम ने तुरंत दिया आदेश,बोले-स्थानीय कलाकारों को मिले अधिक मौका

धनंजय सिंह | 27 Oct 2025

 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं।इस दौरान पुलिस,आर्थिक सहायता,जमीनी विवाद और पारिवारिक मामलों से जुड़ी शिकायतें भी आईं।जनता दर्शन के दौरान अचानक एक महिला कलाकार ने सांस्कृतिक मंच दिलाने की मांग रख दी।सीएम ने कलाकार की मांग को सुना और इस बारे में अफसरों को तत्काल कार्रवाई का आदेश भी दे दिया।सीएम ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मौके मिलें,इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। प्रदेश के हर जिले में लोककलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

सीएम ने दीपावली बाद फिर से शुरू किया जनता दर्शन

दीपावली के बाद सोमवार को सीएम योगी ने लखनऊ में फिर से जनता दर्शन का क्रम शुरू कर दिया।सीएम के सामने अपनी फरियादें सुनाने के लिए प्रदेश के कई जिलों से लोग आए थे। जनता दर्शन में पहुंचे एक-एक पीड़ित के पास जाकर सीएम ने उनकी शिकायतें-समस्याएं सुनीं और फिर अफसरों को निश्चित समयावधि में समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया। सीएम ने अफसरों से कहा कि पीड़ितों से फीडबैक भी लें।जनता दर्शन में लगभग 50 से अधिक पीड़ितों ने सीएम से अपनी समस्याएं बताईं। फरियादियों के बीच सीएम ने कहा कि आपकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता है।

 धन के अभाव से नहीं रुकेगा किसी का इलाज

सीएम योगी ने जनता दर्शन के दौरान यूपी में जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।सीएम ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की जांच कर तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। वहीं एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर सीएम ने अस्पताल से तत्काल इस्टीमेट बनवाने के लिए कहा। सीएम ने कहा कि धन के अभाव में किसी पीड़ित का इलाज अधूरा नहीं रहेगा। सरकार हर जरूरतमंद के इलाज की व्यवस्था के लिए खड़ी है।

सर मैं कलाकार हूं,मुझे कार्यक्रम दिलवा दीजिये

जनता दर्शन में एक महिला कलाकार भी पहुंचीं थीं।उन्होंने सीएम योगी से बताया कि वे लोकगीत कलाकार हैं,उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम करना है,मंच दिला दीजिए,इस पर सीएम ने तत्काल उन्हें कार्यक्रम दिलाने का आदेश दिया। सीएम ने कहा कि सरकार हर जनपद में लोककलाओं को प्राथमिकता दे रही है,हर जगह अनेक आयोजन भी कराए जाते हैं,इसमें पंजीकृत और अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को मौका मिले।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved