मुस्तफाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा कबीरधाम, सीएम योगी ने किया ऐलान


मुस्तफाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा कबीरधाम, सीएम योगी ने किया ऐलान

धनंजय सिंह | 27 Oct 2025

 

लखीमपुर खीरी।संत क्षमा देव और गुरमन देव के स्मृति जन्मोत्सव मेले में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पहुंचे।सीएम ने यहां के गांव मुस्तफाबाद का नाम बदल दिया है।अब इस गांव को कबीरधाम के नाम से जाना जाएगा।सीएम ने खुद मंच से जनता को संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया।

सीएम योगी ने कहा कि मैं जब यहां पर आया और मैंने गांव के बारे में पूछा तो मुझे बताया गया कि गांव का नाम मुस्तफाबाद है,मैंने पूछा कि यहां पर कितनी मुस्लिम आबादी रहती है,तो मुझे पता लगा कि यहां एक भी मुस्लिम आबादी नहीं है,लेकिन नाम मुस्तफाबाद हो गया।हमने कहा कि अब ये नाम बदलना चाहिए और इसका नाम मुस्तफाबाद नहीं कबीरधाम रख दो। सीएम ने कहा कि हम यहां से प्रस्ताव मंगाएंगे और प्रस्ताव मंगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा देंगे।

सीएम योगी ने कहा कि बहनों और भाइयों यही आत्मीयता का भाव है।उन लोगों ने अयोध्या को फैजाबाद किया था, प्रयागराज को इलाहाबाद किया था,कबीरधाम को मुस्तफाबाद किया था और ये हमारी सरकार है जो फैजाबाद को अयोध्या बना रही है, इलाहाबाद को प्रयागराज बना रही है और मुस्तफाबाद को कबीरधाम स्थल बनाकर के उस गौरव की दोबारा स्थापना कर आपको उससे जोड़ रही है।

 सीएम योगी ने कहा कि आप सोचो कि आपकी पहचान को खत्म कर दिया जाए,आपके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा।सीएम ने कहा कि लखीमपुर खीरी केवल एक जनपद नहीं है,क्षेत्रफल के हिसाब से प्रदेश के सबसे बड़े जनपदों में लखीमपुर खीरी की गिनती होती है।तब भी लोग इस तरह की शरारत करने से बाज नहीं आए।यानी यहां पर भी नाम में भी सेकुलर,ये सेकुलर नहीं,पाखंड है और इस पाखंड से मुक्ति आज के समय में आवश्यक है।इसी का आवाह्न करने के लिए हम आपके पास यहां पर हैं।

सीएम योगी ने कहा कि हर तीर्थस्थल को सुंदर बनाया जाना चाहिए,श्रद्धालुओं के लिए अतिथि गृह और रहने के लिये विश्रामालय जैसी सुविधाएं बनाई जानी चाहिए।पर्यटन और संस्कृति विभाग के ज़रिए हम आस्था की हर बड़ी जगह को फिर से जिंदा कर रहे हैं,चाहें वह काशी हो,अयोध्या हो, कुशीनगर हो,नैमिषारण्य हो,मथुरा-वृंदावन हो,बरसाना हो, गोकुल हो या गोवर्धन हो।

सीएम योगी ने कहा कि आज जो भाजपा की सरकार राष्ट्र हित के भाव से काम कर रही है,वैसे भाव 2014 से पहले नहीं थे।तब हिंदू आस्था पर प्रहार करने व देश के खजाने को लूटने का काम होता था। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में अयोध्या और काशी के साथ ही धार्मिक आस्था वाले स्थलों के लिए धन खर्च किया। पहले यह पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनाने में जाता था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved