हमारी 2 बेटियां ले गए,तुम मुसलमानों की 10 लड़कियां लाओ,नौकरी हम देंगे,ये बयान देकर पूर्व भाजपा भाजपा राघवेंद्र सिंह ने कहा-अफसोस नहीं


हमारी 2 बेटियां ले गए,तुम मुसलमानों की 10 लड़कियां लाओ,नौकरी हम देंगे,ये बयान देकर पूर्व भाजपा भाजपा राघवेंद्र सिंह ने कहा-अफसोस नहीं

धनंजय सिंह | 28 Oct 2025

 

सिद्धार्थनगर।उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर एक बयान से भूचाल आ गया है।सिद्धार्थनगर में मंच से दिया गए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के बयान ने जबरदस्त हलचल मचा दी है।हमारी दो ले गए,तो तुम उनकी दस लाओ बोल वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।पूर्व विधायक ने इस बयान पर कोई अफसोस नहीं जताया, बल्कि इसे स्वीकार करते हुए अपना पक्ष भी रख दिया है।

बताते चलें कि सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के धनखरपुर गांव में 16 अक्टूबर को एक जनसभा के दौरान डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा,हमारे समाज की 2 लड़कियां वो ले गए,तुम मुसलमानों की 10 लड़कियां लाओ, 2 पे 10 से कम मंजूर नहीं है। पूर्व विधायक कहा कि हम यह घोषित करते हैं कि जो यह ले के आएगा,उसके खाने-पीने, नौकरी का इंतजाम हम करेंगे,लेकिन जो यह 2 गई हैं वह हमें पच नहीं रहा है। मुसलमानों सुन लो,यह हमें पच नहीं रहा है और इसका बदला कुछ भारी होना ही होना है।

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस बयान को अपना बताया बल्कि इसे सही ठहराने की कोशिश भी की।उनका का कहना है कि क्या साम्प्रदायिकता को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल हिंदू की है,वह अपमान करें हम सहते रहें, वह हमारे बहू-बेटियों को भगा ले जाएं और हिंदू को मारें और हम सहते रहें।कहा कि वह एक घटना को लेकर वहां संवेदना व्यक्त करने गए थे,जहां उन्होंने यह बयान दिया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved