मौलाना कारी इशाक गोरा पाकिस्तानी टीवी सीरियल पर भड़के,कहा-भारत में तलाक करा रहे हैं 


मौलाना कारी इशाक गोरा पाकिस्तानी टीवी सीरियल पर भड़के,कहा-भारत में तलाक करा रहे हैं 

धनंजय सिंह | 28 Oct 2025

 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद के धर्मगुरू मौलाना कारी इशाक गोरा ने पाकिस्तानी धारावाहिकों को भारत के मुस्लिम परिवारों में कलह की वजह बताया है।कारी ने कहा है कि इनके चलते मुसलमानों के बीच तलाक में इजाफा हो रहा है। कारी के आरोप हैं कि इन धारावाहिकों में घरेलू जीवन की नकारात्मक छवि पेश की जा रही है, जिसकी वजह से वास्तविक रिश्ते खराब हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ने धर्मगुरु मौलाना कारी इशाक गोरा ने कहा कि पाकिस्तानी टीवी धारावाहिकों ने हमारे घरों को नफरत और तनाव से भर दिया है,ये परिवार के बीच सद्भावना को खराब कर रहे हैं और तलाक के मामलों को बढ़ा रहे हैं।कारी ने कहा है कि सास और बहू के झगड़े दिखाए जा रहे हैं और पुरुषों को दबाने वाला दिखाया जा रहा है। जबकि, महिलाओं को पीड़ित बताया जा रहा है।

कारी ने कहा कि सास और बहू के बीच झगड़े की कहानियां, पुरुषों को क्रूर और महिलाओं को असहाय दिखाना हमारा असल रिश्तों को खराब कर रहा है।उन्होंने कहा कि टीवी ने हमारे घरों में जहर घोल दिया है।मुस्लिम महिलाएं से ऐसे शो नहीं देखने की कारी ने अपील की है। साथ ही कहा है कि इस्लामिक शिक्षा और मूल्यों का पालन करें।

कारी ने कहा कि हमारे समाज में घरेलू हिंसा और तलाक हर दिन बढ़ रहे हैं,हम मीडिया के गुलाम हो गए हैं। आजकल कई महिलाएं पाकिस्तानी सीरियल देखने में व्यस्त हैं। इन कहानियों में घरेलू झगड़े और पुरुषों को अत्याचार करने वाला बताया जाता है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved