यूपी बोर्ड में 52 लाख 30 हजार 297 छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में 18 हजार बढ़े, इंटर में दो लाख घटे


यूपी बोर्ड में 52 लाख 30 हजार 297 छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में 18 हजार बढ़े, इंटर में दो लाख घटे

धनंजय सिंह | 29 Oct 2025

 

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सत्र 2025-26 में 9वीं से 12वीं तक कुल 1,01,76,431 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।इसमें 48,94,432 छात्राएं भी हैं।इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 52 लाख 30 हजार 297 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

 

पिछले साल की तुलना में इस बार इंटरमीडिएट स्तर पर छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। साल 2025 की परीक्षा में इंटरमीडिएट के 27,05,009 छात्र शामिल हुए थे,जबकि इस साल यह संख्या घटकर 24,79,352 रह गई है। यानी 2 लाख 25 हजार 657 की कमी। इसके विपरीत हाईस्कूल स्तर पर छात्रों की संख्या में 18 हजार 780 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस प्रकार कक्षा 9 में 27,37,209, कक्षा 10 में 27,50,945, कक्षा 11 में 22,08,925 और कक्षा 12 में 24,79,352 छात्रों का पंजीकरण हुआ है। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि त्रुटि संशोधन की प्रक्रिया के बाद छात्रों की अंतिम संख्या में मामूली परिवर्तन संभव है। उन्होंने कहा कि संशोधन पूरा होते ही परीक्षा केंद्रों की संख्या तय की जाएगी।

इस साल पंजीकृत छात्रों का विवरण

कक्षा 9 में 14,11,298 छात्र और 13,25,911 छात्राएं,

कक्षा 10 में 14,38,682 छात्र और 13,12,263 छात्राएं,

कक्षा 11 में 11,29,007 छात्र और 10,79,918 छात्राएं,

कक्षा 12 में 13,03,012 छात्र और 11,76,340 छात्राएं पंजीकृत हुई हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved