यूपी में चक्रवर्ती तूफान मोंथा का भारी असर,गुरुवार को 17 जिलों में भारी बारिश,31 जिलों में चलेंगी तेज हवाएं


यूपी में चक्रवर्ती तूफान मोंथा का भारी असर,गुरुवार को 17 जिलों में भारी बारिश,31 जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

धनंजय सिंह | 29 Oct 2025

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अगले दो दिनों के लिए दिखाई देगा।माैसम विभाग ने 30 और 31 अक्तूबर के दाैरान वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के साथ ही पूर्वांचल में भारी की चेतावनी जारी किया है।साथ ही यूपी के 31 जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है।

माैसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह आंध्रा तट पर टकराने के साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया।पूर्वानुमान है कि मोंथा तूफान गुरुवार और शुक्रवार के दाैरान दक्षिणी यूपी,वाराणसी मंडल और पूर्वाचल के इलाकों में गरज चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश कराएगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा तूफान का असर यूपी में सबसे ज्यादा दक्षिणी इलाकों और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा और इन इलाकों में झोंकेदार हवाओं व गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दाैरान दिन के पारे में गिरावट देखने को मिलेगी।

बता दें कि इन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इनमें प्रयागराज,प्रतापगढ़,सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,भदोही,चित्रकूट,काैशांबी,जौनपुर, गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया देवरिया,सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाके।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved