कानूनी शिकंजा कसने के बाद बैकफुट पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, 3 और पीड़ितों को लौटाया पैसा


कानूनी शिकंजा कसने के बाद बैकफुट पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, 3 और पीड़ितों को लौटाया पैसा

धनंजय सिंह | 31 Oct 2025

 

संभल।चर्चित जावेद हबीब ठगी मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।जावेद हबीब,उनके बेटे अनोश और सहयोगी सैफुल को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए तलब करने की तैयारी शुरू कर दी है।इस बीच खबर आई है कि कानूनी शिकंजा कसने के बाद जावेद हबीब अब बैकफ़ुट पर आ ग‌ए हैं।जावेद हबीब की एफएलसी कंपनी द्वारा पैसा छह गुना करने के नाम पर की गई ठगी के शिकार निवेशकों को आखिरकार राहत मिलने लगी है।कंपनी की ओर से अधिवक्ता के जरिए तीन और निवेशकों को पैसा लौटाने की बात सामने आई है। इससे पहले एक निवेशक को दो लाख रुपये लौटाए गए थे।

जानें कब का है मामला 

बता दें कि यह मामला साल 2023 का है।शहर के एक पैलेस में आयोजित सेमिनार में सैकड़ों लोगों को कई गुना मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया गया था।वादे के मुताबिक पैसा वापस न मिलने पर निवेशकों ने एसपी से शिकायत की थी।एसपी के निर्देश पर रायसत्ती थाने में 33 रिपोर्ट दर्ज की गई थी।अब विवेचक पवित्र परमार की ओर से तीनों आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है।पुलिस जल्द ही उनके बयान दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू करेगी। 

केस में राहत की खबर 

इस केस में एक राहत की खबर सामने आई है।सूत्रों के मुताबिक जावेद हबीब की ओर से पहले मोहम्मद हिलाल को दो लाख रुपये लौटाए गए थे।अब अलबीना अमान समेत तीन और पीड़ितों को भी उनकी ठगी का पैसा वापस कर दिया गया है।सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि रकम लौटाने के बावजूद जांच जारी रहेगी।

दबिश में नहीं मिले थे जावेद हबीब

पुलिस ने पहले जावेद हबीब को 12 अक्टूबर को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था,लेकिन जावेद हबीब पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सर्च नोटिस जारी किया गया और पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास पर दबिश दी। हालांकि वहां न तो जावेद हबीब मिले और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य मौजूद था।

अब तक चार निवेशकों को लौटाया पैसा 

पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद जावेद हबीब ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राहत की मांग की है। उधर पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस बीच जावेद हबीब अब बैकफ़ुट आया है। उसने वकील के जरिए अब तक चार निवेशकों को पैसा लौटाया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved