गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की निजी हाथों में होगी कमान, प्राइवेट एजेंसी से ऑपरेट होने वाला बनेगा पहला स्टेशन


गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की निजी हाथों में होगी कमान, प्राइवेट एजेंसी से ऑपरेट होने वाला बनेगा पहला स्टेशन

धनंजय सिंह | 31 Oct 2025

 

लखनऊ।चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट की तर्ज पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की कमान भी निजी हाथों में सौंपी जाएगी।ट्रेनों का संचालन,सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की होगी। टिकटिंग,सफाई,फूड प्लाजा,पार्किंग,मेंटेनेंस का काम प्राइवेट एजेंसी संभालेगी।रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) टेंडर कर प्राइवेट एजेंसी चुनेगा।गोमतीनगर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश का पहला स्टेशन होगा,जिसकी कमान निजी हाथों में होगी।

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का काम जल्द पूरा होगा। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।

प्रीमियम ट्रेनें की जाएंगी शिफ्ट

जंक्शन से चलने वाली प्रीमियम ट्रेनों को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जाएगा।पुष्पक एक्सप्रेस,तेजस एक्सप्रेस,शताब्दी,डबलडेकर एक्सप्रेस आदि को गोमतीनगर शिफ्ट करने की योजना है। रेलवे स्टेशन पर मॉल,एसी लाउंज से लेकर फूड प्लाजा भी रहेगा। 775 वाहनों की पार्किंग होगी और आवागमन एयरपोर्ट की तर्ज पर रहेगा। रेलवे स्टेशन पर आगमन फर्स्ट फ्लोर से होगा और निकासी ग्राउंड फ्लोर से रहेगी।

प्लेटफॉर्मों तक सीमित रहेगी आरपीएफ

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा निजी हाथों में रहेगी। आगमन और प्रस्थान से लेकर सरकुलेटिंग एरिया तक में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।आरपीएफ ट्रेनों में जांच करेगी और प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा संभालेगी।

आरएलडीए निभाएगा अहम भूमिका

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने में ही आरएलडीए की भूमिका नहीं रहेगी,बल्कि यह प्राइवेट एजेंसी के चयन से लेकर उसकी निगरानी तक में अहम भूमिका अदा करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेनों का संचालन, कंट्रोल रूम, सेफ्टी वगैरह करेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल का कहना है कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर टिकटिंग,कॉमर्शियल,पार्किंग, खानपान,सिक्योरिटी आदि के काम निजी एजेंसी करेगी। प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ तैनात रहेगी।ट्रेनों का संचालन रेलवे के हाथ में होगा। आरएलडीए निजी एजेंसी के चयन के लिए टेंडर करेगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved