क्लाउड सीडिंग से छठ घाट तक,आप ने रेखा सरकार को कठघरे में खड़ा करने के लिए खुद को बदला


क्लाउड सीडिंग से छठ घाट तक,आप ने रेखा सरकार को कठघरे में खड़ा करने के लिए खुद को बदला

मनोज बिसारिया | 31 Oct 2025

 

नई दिल्ली।दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी ने असफल क्लाउड सीडिंग और छठ घाट विवाद को हथियार बनाकर रेखा गुप्ता सरकार पर जोरदार हमला किया है।सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी ने ग्राउंड वीडियो,सरकारी दस्तावेज़ और स्पूफ सॉन्ग जैसे नए तरीकों से विपक्षी रणनीति को नया रूप दिया है।पिछले 15 दिनों में आप ने जिस तेजी से हमला बोला है,उससे रेखा सरकार हिल गयी है।कृत्रिम बारिश,एयर पॉल्यूशन से लेकर छठ पर्व के दौरान यमुना घाट की सफाई तक हर बड़े मुद्दे पर आप ने रेखा सरकार को घेरा है।

जब रेखा गुप्ता सरकार ने इशारा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पूजा के दिन यमुना के वासुदेव घाट पर डुबकी लगा सकते हैं,तब सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वहां साफ गंगा का पानी सोनिया विहार से लाकर एक आर्टिफिशियल तालाब बनाया गया है।इस वीडियो के बाद पीएम मोदी का घाट पर जाना नहीं हुआ,हालांकि पीएम की यात्रा आधिकारिक रूप से कहीं घोषित नहीं थी,लेकिन आप ने इसे अपनी जीत की तरह पेश किया।

सौरभ भारद्वाज का वीडियो विपक्षी इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने शेयर किया।यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा भी शेयर किया गया।भारद्वाज ने यमुना के पानी की जांच रिपोर्ट भी दिखाई,जिसमें मानव मल (फीकल कोलीफॉर्म) की मात्रा बहुत अधिक पाई गई थी। सौरभ ने कहा कि जो बीजेपी पहले केजरीवाल सरकार पर यमुना को लेकर हमला करती थी,अब वही चुप है।

नई रणनीति,डॉक्यूमेंट,वीडियो और रोस्ट कल्चर

आप ने अब हमला करने का तरीका बदल दिया है। सौरभ भारद्वाज ने रेखा सरकार के खिलाफ बातों के बजाय सबूत दिखा रहे हैं।सरकारी दस्तावेज,रिपोर्टें,आदेश और मज़ाकिया वीडियो,उनसे जुड़ा रोस्ट कल्चर यानी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसने या पैरोडी गाने बनाने का चलन भी शामिल हो गया है।
हाल ही में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश कराने की असफल कोशिशों ने विपक्ष को और ताकत दी।सौरभ और उनके टीम के प्रवक्ता ने अलग-अलग जगहों से वीडियो बनाए,जिनमें रेखा सरकार के झूठे दावे पर सवाल उठाए गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

आप का बारिश पर हमला,कांग्रेस की एंट्री

रेखा सरकार में मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने यह सफाई दी कि बारिश इसलिए नहीं हुई क्योंकि नमी का स्तर सही नहीं था, लेकिन आप ने इस पर तंज कसते हुए एक पैरोडी गाना भी बना दिया,जिसमें सौरभ भारद्वाज,विधायक संजीव झा और बाकी प्रवक्ता छतरी लेकर कमरे में बैठे दिखे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सौरभ भारद्वाज रोजाना वीडियो कॉल के ज़रिए प्रवक्ताओं को बताते हैं कि वायु और जल प्रदूषण के मुद्दों को कैसे तकनीकी रूप से समझाना है ताकि सोशल मीडिया और टीवी डिबेट में असरदार तरीके से रखा जा सके‌ अब यह आप की पहचान बन गई है ग्राउंड रिपोर्टिंग,वीडियो, मजाकिया अंदाज और दस्तावेज़ों के साथ तीखा हमला।इस बीच कांग्रेस ने भी अब रेखा सरकार को घेरने की शुरुआत कर दी है।कांग्रेस ने तो बारिश चोरी का केस तक दर्ज करा दिया। यह साफ संकेत था कि सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहना ही अब हर पार्टी का मकसद है।

रेखा सरकार पर बढ़ता दबाव

इन हमलों के बीच हवा में नमी न होने की वजह से रेखा सरकार ने क्लाउड सीडिंग प्रोजेक्ट रोक दिया है।यह प्रयोग रेखा सरकार की छवि सुधारने और प्रदूषण कम करने की कोशिश था,लेकिन फिलहाल यह उनके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बन गया है‌।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved