प्रयागराज-काशी के बीच क्रूज-मालवाहक संचालन के सर्वे के लिए पहुंची टीम बैरंग लौटी
धनंजय सिंह | 03 Nov 2025
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज और आध्यात्मिक नगरी काशी के बीच क्रूज और मालवाहक जहाजों के संचालन की संभावना तलाशी जा रही है।गंगा का जलस्तर अधिक होने के कारण प्रयागराज और काशी के बीच जलमार्ग नहीं बन पा रहा है। पिछले दिनों जहाजों के आवागमन के लिए जलमार्ग बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम गंगा का सर्वे करने पहुंची थी। गंगा में पानी अधिक होने के कारण टीम जलमार्ग नहीं खोज पाई है।टीम को बैरंग लौटना पड़ा है।
बता दें कि गंगा जलस्तर घटने के बाद प्राधिकरण को प्रयागराज और काशी के बीच गंगा में जलमार्ग बनाना है।सर्वे के दौरान गंगा का जलस्तर सामान्य से दो मीटर तक अधिक मिला है, जिससे जलमार्ग की पहचान नहीं हो सकी।अब प्राधिकरण की टीम दोबारा सर्वे करेगी। प्राधिकरण के प्रयागराज कार्यालय को नवंबर में जलमार्ग बनाने के लिए कहा गया है।
सर्वे टीम के राजेश ने बताया कि गंगा का प्रवाह बदलता रहता है।खासकर बाढ़ के बाद गंगा के प्रवाह में परिवर्तन होता है। प्रवाह के आधार पर जलमार्ग का निर्धारण होता है। राजेश ने बताया कि जलमार्ग बनाने के लिए यह देखना जरूरी है कि कहीं बालू तो प्रवाह को प्रभावित नहीं कर रहा है।सर्वे में देखते हैं कि प्रवाह क्षेत्र में संभावित जलमार्ग पर कटान अधिक हो रहा है तो उसे बांस की फट्टियों का बंडल बनाकर रोका जाता है। प्रयागराज और वाराणसी के मध्य पिछले साल जलमार्ग को सुरक्षित करने के लिए बंडल बनाए गए थे।
बता दें कि प्रयागराज और वाराणसी के बीच छोटे मालवाहक जहाजों के संचालन की संभावना बढ़ रही है।प्रयागराज में सीमेंट बनाने वाली कंपनी ने पिछले दिनों प्रयागराज स्थित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क किया था।प्रयागराज की एक और कंपनी जहाज पर सीमेंट झारखंड भेज रही है।प्राधिकरण के एक अधिकारी ने दावा किया कि जलमार्ग बनने के बाद दो कंपनियों का सीमेंट जहाज से भेजा जा सकता है।इसके अलावा वाराणसी से क्रूज बोट प्रयागराज आ सकता है।
रामनगरी में ध्वजारोहण समारोह के लिए खुफिया एजेंसियां अलर्ट, 22 दिन पहले डाला डेरा
महिला विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा बनकर जौनपुर का राधा ने बढ़ाया मान,जश्न का माहौल
पीएम मोदी 16 घंटे रहेंगे काशी में,वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
जनता दर्शन में एक-एक फरियादी से सीएम योगी ने की मुलाकात,अफसरों को दिए यह निर्देश
सोशल मीडिया पर छाई माघ मेले की तैयारी,फिर गूंजने लगा प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे...
माघ मेले तक बंद नहीं होगा शास्त्री पुल,ट्रैफिक पुलिस से नहीं मिली इजाजत,बदलना पड़ा पीडब्ल्यूडी को फैसला
कानपुर-सागर हाईवे पर चलना संभल कर,बना खूनी हाईवे,85 किमी के सफर में मंडरा रहा खतरा
खुल गया दुधवा का द्वार,वन मंत्री ने किया पर्यटन सत्र का शुभारंभ,सैलानियों की मुफ्त में जंगल सफारी
भगवान राम और महात्मा बुद्ध के आदर्शों पर चलकर ही आगे बढ़ सकता है देश और समाज:सीजेआई बीआर गवई
पीएम मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर,वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी,काशी विकास पर करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा
नेपाल बॉर्डर से विदेशी महिला गिरफ्तार,अवैध तरीके से भारत में घुसी
सीएम योगी ने बेमौसम बारिश के बीच दौड़ाए अफसर, नुकसान झेल रहे अन्नदाताओं को राहत देने की तैयारी
मायावती ने पिछड़ा वर्ग समाज का मांगा सहयोग,बोलीं-अपर कास्ट राजनीतिक रूप से मजबूत
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved