पीएम मोदी 16 घंटे रहेंगे काशी में,वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी


पीएम मोदी 16 घंटे रहेंगे काशी में,वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

धनंजय सिंह | 03 Nov 2025

 

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को शाम पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर आध्यात्मिक नगरी काशी आएंगे।पीएम लगभग 16 घंटे काशी में रहेंगे।आठ नवंबर सुबह आठ बजे काशी से ही खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।साथ ही लखनऊ से सहारनपुर और फिरोजपुर से दिल्ली की नई वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे और सुबह लगभग 9 बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी सात नवंबर को बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान पीएम पार्टी के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।भाजपा संगठन की ओर से बैठक में रहने वाले कार्यकर्ताओं के नाम की सूची तैयार की जा रही है। 

पीएम मोदी जिले के अफसरों से विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर भी बात करेंगे।विकास कार्यों से जुड़े मुख्य प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved