डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने राहुल गांधी पर बोला हमला,बोले-कांग्रेस के बहादुरशाह जफर बन चुके हैं राहुल गांधी


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने राहुल गांधी पर बोला हमला,बोले-कांग्रेस के बहादुरशाह जफर बन चुके हैं राहुल गांधी

धनंजय सिंह | 06 Nov 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सहप्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।केशव ने कहा कि राहुल गांधी अब कांग्रेस के बहादुरशाह जफर बन चुके हैं और पूरी पार्टी को निपटा कर ही दम लेंगे। 

गुरुवार को अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष वे असफल रहे, लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में फेल रहे और पांच बार सांसद रहने के बावजूद जनता के बीच अपना भरोसा खो चुके हैं।अपनी लगातार नाकामी को छिपाने के लिए वे रोज़ाना कोई नया फर्ज़ी खेल रचते हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का अस्तित्व दिन-ब-दिन समाप्त होता जा रहा है।जनता अब उनके भाषणों और नाटकीय बयानों से प्रभावित नहीं होती। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठ, भ्रम और असंतोष फैलाने तक सीमित रह गई है।

समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,बिहार के चुनावी पर्व में सपा बहादुर अखिलेश यादव नाहक ही अपना लट्ठ भांज रहे हैं। इस चुनाव में उनकी सपा न तीन में है और न तेरह में।उनकी पार्टी के लिए बिहार की ज़मीन पूरी तरह सूखी साबित हो रही है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अडिग विश्वास रखती है। भाजपा और एनडीए गठबंधन के पक्ष में जनसमर्थन उमड़ रहा है।केशव ने कहा कि बिहार की जनता विकास,सुशासन और स्थिरता की राजनीति को प्राथमिकता देती है,जबकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल परिवारवाद और अवसरवाद की राजनीति में लिप्त हैं।केशव प्रसाद ने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता इस चुनाव में एक बार फिर भाजपा और एनडीए के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देगी।

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसे समय पर राहुल गांधी पर हमला बोला है जब बिहार में पहले चरण का आज मतदान हो रहा है। बिहार में भाजपा-जदयू वाले एनडीए गठबंधन का सीधा मुकाबला कांग्रेस-राजद महागठबंधन से है। दो चरणों में यहां मतदान होना है। अंतिम और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंंबर को मतगणना होगी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved