राजा भइया ने दशहरे पर किया था सैंकड़ों हथियारों का शस्त्र पूजन,शस्त्र पूजन पर आई पुलिस की जांच रिपोर्ट


राजा भइया ने दशहरे पर किया था सैंकड़ों हथियारों का शस्त्र पूजन,शस्त्र पूजन पर आई पुलिस की जांच रिपोर्ट

धनंजय सिंह | 06 Nov 2025

 

प्रतापगढ़।पूर्व कैबिनेट मंत्री जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप उर्फ राजा भइया ने विजया दशमी (दशहरा) पर अपने बेंती में अपने आवास पर सैकड़ों हथियारों का शस्त्र पूजन किया था।शस्त्र पूजन की जांच रिपोर्ट आ गई है।इस शस्त्र पूजन की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे।इसी के बाद जबरिया रिटायर अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शिकायत करते हुए हथियारों की जांच की मांग की थी।पुलिस की रिपोर्ट में राजा भइया के आवास पर हुए इस शस्त्र पूजन को पारंपरिक कार्यक्रम बताया गया है।हालांकि अधिकारियों ने पुलिस टीम को आगे भी मामले पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

राजा भइया के शस्त्र पूजन का वीडियो अमिताभ ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को भेजा था।कहा था कि वीडियो में एक साथ सैकड़ों शस्त्र देखे जा सकते हैं।राजा भइया के लोगों ने इन्हें वैध हथियार होने की बात कही है,लेकिन इसके बाद भी एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन के मामले की जांच होनी चाहिए।

अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद प्रतापगढ़ एडिशनल एसपी बृजनंदन राय ने सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता से जांच कराई।इसी की जांच रिपोर्ट अब सामने आई है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि राजा भइया द्वारा विजयादशमी के अवसर पर बेंती आवास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण में 30 वर्षों से शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है।राजा भइया के दादा स्वर्गीय राय बजरंग बहादुर सिंह और पिता उदय प्रताप सिंह द्वारा भी यह कार्यक्रम किया जाता था। इस अवसर पर किसी प्रकार के शस्त्र प्रदर्शन, अभ्यास, नारेबाजी, अवैध शस्त्र होने या विधि विरुद्ध कार्य के कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आयोजन निजी आवास परिसर की चाहरदीवारी के भीतर शांतिपूर्ण ढंग से पारम्परिक रूप से संपन्न होता है। स्थानीय जनता द्वारा भी इस कार्यक्रम के प्रति किसी प्रकार की आपत्ति या विरोध नहीं व्यक्त किया गया है और न ही कोई शिकायत प्राप्त हुई,जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हुई हो।एडिशनल एसपी ने सीओ कुंडा और इंस्पेक्टर हथीगंवा को मामले पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखने और कोई तथ्य प्रकाश में आने पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved