आजम खां ने अखिलेश यादव से की मुलाकात,एक्स पर तस्वीर जारी कर लिखी ये बात


आजम खां ने अखिलेश यादव से की मुलाकात,एक्स पर तस्वीर जारी कर लिखी ये बात

धनंजय सिंह | 07 Nov 2025

 

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां राजधानी लखनऊ में हैं।शुक्रवार को आजम ने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की।आजम से मुलाकात की तस्वीरें अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी की।इस मुलाकात में आजम के बेटे अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।

एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि न जाने कितनी यादें संग ले आए
जब वो आज हमारे घर पर आए!
ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।
 

50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं

आजम खां गुरुवार को लखनऊ पहुंचे और एक होटल में रुके। आजम ने सपा के कुछ नेताओं से भी मुलाकात की।आजम ने बातचीत में कहा कि 50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है,फिर भी मुझे भूमाफिया घोषित किया जा रहा है।प्रधानमंत्री के कट्टा वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां तो कट्टे बेचने वाले का बेटा विधायक बना और उसे कमांडो मिले हैं।

आजम का लखनऊ आने का कार्यक्रम रखा गया गुप्त

आजम खां के लखनऊ आने का कार्यक्रम काफी गुप्त रखा गया।इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई।आजम लखनऊ के एक होटल में रुके।जहां राजनेताओं खासकर सपाइयों के आने-जाने पर सरगर्मी बढ़ी और लोगों को इसकी जानकारी हुई।आजम से मुलाकात करने वालों में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह को वहां देखा गया। वहीं आजम ने हैदर अब्बास की लिखी पुस्तक सीतापुर की जेल डायरी का विमोचन किया।

अगर भूमाफिया होता तो मेरे पास भी कोठी होती

आजम खां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भूमाफिया होता तो लखनऊ में मेरे पास भी कोठी होती।रामपुर में जहां रहता हूं बारिश में पानी भर जाता है।आजम ने तंज करते हुए कहा कि सवाल मत पूछिये उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर है।बिहार में आज भी जंगलराज है,इसके चलते वे वहां चुनाव प्रचार करने नहीं गए।जानवरों से लड़ने और जिनके पास सक्षम हथियार हैं, वही लोग वहां गए,उनके पास कोई सुरक्षा नहीं है,इसलिए वह उस जंगल तक नहीं गए।

हम किसी राज्य को जंगल कहें यह तौहीन है 

आजम खां ने कहा कि हम किसी राज्य को जंगल कहें यह तौहीन है।ऐसे अल्फाज के लिए जम्हूरियत में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।आजम ने प्रधानमंत्री के बिहार में कट्टे को लेकर दिए बयान पर कहा कि अगर जानकारी है तो बताएं कि कितने बरस कट्टा बिका।हमारे यहां तो कट्टा बेचने वाले का बेटा विधायक हो गया। उसे केंद्र सरकार के गार्ड मिले हुए हैं। वर्ष 1975 में जो कट्टे के ड्रम के साथ गिरफ्तार हुआ, वह खुद विधायक बना और उसका बेटा आज विधायक है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved