जेल से निकलने के 44 दिन बाद आजम ने अखिलेश से की मुलाकात, खुद बताई क्या हुई बातें


जेल से निकलने के 44 दिन बाद आजम ने अखिलेश से की मुलाकात, खुद बताई क्या हुई बातें

धनंजय सिंह | 07 Nov 2025

 

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुलाकात की।अखिलेश से उनकी किन मुद्दों पर चर्चा हुई। इसकी जानकारी आजम ने खुद मीडिया को दी।

बता दें कि आजम खां 23 महीने बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से बाहर आए हैं।इसके बाद अखिलेश यादव ने रामपुर जाकर बंद कमरे में आजम से मुलाकात की थी। दो घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद आजम ने तब कुछ भी नहीं कहा था। अब जेल से निकलने के 44 दिन बाद आजम ने लखनऊ में अखिलेश से मुलाकात की।

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आजम खां ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज की हमारी मुलाकात का मकसद ये साबित करना था कि इतनी ऐतिहासिक नाइंसाफी के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ये साबित कर सकें कि आज के दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बर्दाश्त करने की क्षमता किसी पत्थर और पहाड़ से कहीं ज्यादा है। मैं यहां पर मेरे साथ, मेरे परिवार के साथ और मेरे शहर के साथ जो कुछ हुआ उसकी दास्तान लेकर आया था। हमारे कई और साथी अभी भी जेलों में हैं।

आजम खां ने कहा कि हम जब भी आपस में मिलते हैं तो उन दर्द भरे लम्हों को गवाह बनाते हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ियां याद रखें कि किसी के साथ ऐसा भी हुआ था।आजम ने कहा कि जो मेरे साथ हुआ उससे मीडिया के द्वारा बनाई गई।मेरी छवि में भी शायद बदलाव आया है और आप लोग शायद मुझे समझ पा रहे हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved