2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव का युवाओं को लेकर बड़ा प्लान


2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव का युवाओं को लेकर बड़ा प्लान

धनंजय सिंह | 11 Nov 2025

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को केंद्र में रखकर बड़ा राजनीतिक प्लान तैयार करने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा अब विजन इंडिया प्लान-डेवलप एसेंट के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। नई पीढ़ी के लोग सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नई पीढ़ी समावेशी विकास चाहती है और सपा का यह विजन उसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।अखिलेश यादव ने कहा कि निवेशक तभी आते हैं जब सरकार सुविधाएं देने के लिए तैयार हो।मेरे कार्यकाल में जब सैमसंग ने निवेश किया था, तो हमने उनकी जरूरतों को समझा और जो भी उचित मांगें थीं, उन्हें पूरा किया।नतीजा यह हुआ कि यूपी में बड़ा निवेश आया।

अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी जनता के बीच जाकर अपनी विजन डॉक्यूमेंट साझा करेगी और अपने पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को भी सामने रखेगी।अखिलेश ने स्वीकार किया कि बेरोजगारी आज सबसे बड़ा मुद्दा है और इस समस्या से निपटने के लिए ठोस विजन तैयार करना जरूरी है। अखिलेश ने दावा किया कि यूपी की पहली स्टार्टअप पॉलिसी समाजवादी सरकार के समय में बनी थी और अब पार्टी युवाओं को उस दिशा में दोबारा प्रेरित करेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता सूची में पात्र लोगों के नाम जोड़वाएं और संगठन को मजबूत करें। सीएम ने कहा कि यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि एक विचार और विजन की लड़ाई है।अखिलेश ने दिल्ली धमाके के मामले में कहा कि प्रधानमंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, इसलिए हमें जांच एजेंसियों पर विश्वास रखना चाहिए। अखिलेश ने सवाल उठाया कि बार-बार इंटेलिजेंस पर सवाल क्यों उठ रहे हैं और जनता को यह जरूर जानना चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा चुनाव हार रही है।आधी सीटों पर गठबंधन आगे चल रहा है और दूसरे चरण के बाद बहुमत से आगे निकल जाएगा। अखिलेश ने कहा कि सपा विभाजन की राजनीति के खिलाफ है, इसलिए इंडिया का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। विजन प्लान में कृषि भी एक अहम हिस्सा है। अखिलेश ने कहा कि एमएसपी के दाम किसानों को नहीं मिल रहे,बिचौलिये और खाद की कालाबाजारी करने वाले भाजपा से जुड़े हैं।

अखिलेश यादव के इस नए विजन प्लान को सपा की 2027 चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसके जरिए वे युवाओं, किसानों और निवेशकों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved