धमाके से पहले कहां-कहां गई थी कार,सामने आई एंट्री और लोकेशन से जुड़ी जानकारी


धमाके से पहले कहां-कहां गई थी कार,सामने आई एंट्री और लोकेशन से जुड़ी जानकारी

धनंजय सिंह | 11 Nov 2025

 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के ठीक सामने गेट नंबर एक के पास जोरदार धमाका हुआ। धमका इतना तेज था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इसमें कई लोगों की जान चली गईं और कई घायल भी हैं। जानकारी के मुताबिक यह धमाका एक कार में रखे गए विस्फोटक में हुआ है।फिलहाल पुलिस की टीम कार में सवार लोगों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। इस बीच जिस कार में धमाका हुआ, उसकी लोकेशन भी सामने आ गई है कि वह किन-किन जगहों से होकर गुजरी थी। 

दिल्ली में कहां-कहां गई कार

जिस कार में धमाका हुआ,वह हुंडई की i20 कार है। 10 नवंबर को कार की एंट्री और लोकेशन से जुड़ी सूचना अब सामने आई है। धमाके के दिन कार की मूवमेंट की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार थी।

सुबह 8:04 बजे कार बदरपुर टोल बूथ से होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई।

सुबह 8:20 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर देखी गई।

दोपहर 3:19 बजे कार लाल किला के पास स्थित पार्किंग एरिया में दाखिल हुई।

शाम करीब 6 बजे कार लाल किला पार्किंग एरिया से बाहर निकलती हुई देखी गई। 

इसके अलावा कार को दरियागंज,कश्मीरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के आसपास भी देखा गया।

पुलवामा कनेक्शन

बता दें कि कार में धमाके का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से भी कनेक्शन सामने आया है।बताया जा रहा है कि शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किले के पास आई-20 कार में धमाका हुआ।यह भी पता चला कि इस कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई थी। कार का नंबर HR 26 7624 था। पता चला है कि यह आई-20 कार सलमान नाम के शख्स की थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया कि उसने अपनी कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी। जांच में सामने आया है की देवेंद्र ने कार हरियाणा के अंबाला में किसी को बेची थी। फिर जांच में इस कार का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है। पता चला कि इस गाड़ी की कई बार खरीद बिक्री हुई। इस कड़ी में यह गाड़ी पुलवामा के तारिक को बेची गई थी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved