सीएम योगी ने अफसरों को दो हिदायत,पीड़ितों की तत्काल करें मदद,काम लटकाने वाले भुगतेंगे
धनंजय सिंह | 18 Nov 2025
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
सीएम योगी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि पुलिस से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी तय है। किसी पीड़ित की समस्या के समाधान में अगर कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाए।
सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कुछ प्रकरणों पर सीएम ने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया।
हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को प्यार-दुलारकर सीएम योगी ने उन्हें चॉकलेट दिया।
बता दें कि गोरखपुर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष शीश झुकाने के बाद वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। मंदिर की गोशाला में पहुंचकर गोसेवा की। गायों और गोवंश को स्नेहिल भाव से गुड़-रोटी खिलाया। गोशाला में सीएम योगी के पहुंचने पर प्रायः एक मोर भी उनके पास आ जाता है। सीएम ने उसे भी दुलारा और अपने हाथों से रोटी खिलाई।
राम मंदिर के शिखर पर फहराएगा ऐसा ध्वज,प्रतीकों के बारे में ट्रस्ट ने बताया
इकबाल अंसारी बोले,ध्वजारोहण समारोह मैं भी जाऊंगा, जिनकी आस्था थी उन्हें मंदिर मिल गया
राम मंदिर के ध्वजारोहण पर दिल्ली धमाके का साया, समारोह में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मेहमान
उत्तरांचल विवि ने आयोजित किया आईसीएसएसआर प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी,जलवायु परिवर्तन और सतत विकास लक्ष्य
धमाके से पहले कहां-कहां गई थी कार,सामने आई एंट्री और लोकेशन से जुड़ी जानकारी
2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव का युवाओं को लेकर बड़ा प्लान
उनको पहचानिए जो योजनाओं का सबसे पहले लाभ लेते हैं और वंदे मातरम का विरोध करते हैं:सीएम योगी
बाराबंकी में जमकर बरसे सीएम योगी,बोले-इन चेहरों को पहचानो,रहेंगे-खाएंगे हिंदुस्तान में लेकिन वंदेमातरम् नहीं गाएंगे
लखीमपुर में संदिग्ध आतंकी सुहेल के परिजनों पर बढ़ी निगरानी,पूछताछ कर सकती है एटीएस
दिल्ली धमाके से यूपी में हाई अलर्ट,एटीएस ने पांच को हिरासत में लिया,मड़ियांव में डॉक्टर के घर दी दबिश
दिल्ली धमाका: 5 मिनट में आ रहा हूं,लेकिन हमेशा के लिए चला गया नोमान,चालक की बात मानता तो शायद बच जाती जान
रामचेत मोची का हुआ निधन,राहुल गांधी ने की थी मदद,बेटे ने फोन पर की बात,दिलाया मदद का भरोसा
छिवकी में बनारस-खजुराहो वंदे भारत का हुआ जोरदार स्वागत,हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved