इकबाल अंसारी बोले,ध्वजारोहण समारोह मैं भी जाऊंगा, जिनकी आस्था थी उन्हें मंदिर मिल गया


इकबाल अंसारी बोले,ध्वजारोहण समारोह मैं भी जाऊंगा, जिनकी आस्था थी उन्हें मंदिर मिल गया

धनंजय सिंह | 18 Nov 2025

 

अयोध्या।बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि 25 नवंबर को नगर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में मैं भी जाऊंगा,मुझे भी मोबाइल फोन पर निमंत्रण मिला है। नगर में माहौल बना हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। 2019 में आए फैसले को सभी ने स्वीकार किया है। देश के मुसलमानों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को स्वीकार किया है।

इकबाल अंसारी ने कहा कि जिन लोगों की आस्था थी उन्हें मंदिर मिल गया है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भूमि पूजन समारोह हुआ। प्राण प्रतिष्ठा हुई और अब ध्वजारोहण समारोह हो रहा है। सभी अयोध्यावासी खुश हैं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि 25 नवंबर को ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे।अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री सप्त ऋषि मंदिर से करेंगे,जहां सातों ऋषियों की प्रार्थना की जाएगी। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वैदिक आचार्य उनके लिए विशेष पूजा-अर्चना कराएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर का रुख करेंगे, जहां वे भगवान राम के अनन्य भक्त लक्ष्मण के सम्मुख आराधना करेंगे। 

नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी पवित्र समयावधि में प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे। इसके बाद वे देश को संबोधित करेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता की औपचारिक घोषणा भी करेंगे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved