दिल्ली में अगले सात दिनों तक लग सकता है भीषण जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी


दिल्ली में अगले सात दिनों तक लग सकता है भीषण जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

मनोज बिसारिया | 19 Nov 2025

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार से अगले सात दिनों तक भीषण ट्रैफिक जाम लग सकता है।लोगों को कुछ इलाकों में इससे परेशानी हो सकती है।दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़कर निकलें। जानें कहां ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है।

क्यों रहेगा ट्रैफिक जाम, जानें वजह

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक रोजाना शाम के चार बजे से लेकर रात के 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान छत्ता रेल चौक और दिल्ली गेट की तरफ से नेताजी सुभाष मार्ग आने वाली बसों और कमर्शियल गाड़ियों को छत्ता रेल चौक/जीपीओ चौक/दिल्ली गेट चौक से रिंग रोड की तरफ मोड़ा जाएगा।
गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के चलते लाल किले पर 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसलिए भीड़-भाड़ से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफक डायवर्जन लागू किया है।

जानें क्या दी गई है सलाह

दिल्ली पुलिस के मुताबिक छत्ता रेल चौक,शांति वन चौक, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग,हनुमान मंदिर क्रासिंग,दिल्ली गेट और जीपीओ चौक पर भी डायवर्जन लागू किए जा सकते हैं।यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से चंदगीराम अखाड़ा), लोथियन रोड, एसपीएम मार्ग और बुलेवार्ड रोड पर जाने से बचें।वहीं पुस्ता रोड,विकास मार्ग,सलीमगढ़ बाईपास और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है।प्रशासन ने चांदनी चौक बाजा और लाल किला आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की है।प्रशासन ने सलाह दी है कि गाड़ियों को पार्किंग में ही पार्क किया जाए।सड़कों के किनारे पार्किंग से लोगों को बचने की सलाह दी गई है।पैदल यात्रियों को फुटपाथ और निर्धारित क्रासिंग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved