राम मंदिर की धर्म ध्वजा होगी दिव्य,विराजेंगे सूर्यदेव,जानें क्या-क्या होगा खास


राम मंदिर की धर्म ध्वजा होगी दिव्य,विराजेंगे सूर्यदेव,जानें क्या-क्या होगा खास

धनंजय सिंह | 19 Nov 2025

 

अयोध्या।राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने का ऐतिहासिक पल नजदीक आ रहा है।तैयारियां जोरों पर हैं। 25 नवंबर को वह ऐतिहासिक दिन होगा,जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा।राम मंदिर के शिखर पर लहराने वाला ध्वज बहुत ही खास होगा,ये केसरिया रंग का होगा,इस पर सूर्यदेव विराजमान होंगे। 191 फीट की ऊंचाई पर जब सनातन परंपरा का प्रतीक ये ध्वज लहराएगा तो राम दिव्य राम मंदिर की शोभा और भी बढ़ जाएगी।

राम मंदिर के शिखर पर लगेगा दिव्य केसरिया ध्वज 

राम मंदिर पर लगने वाला दिव्य केसरिया ध्वज आदर्श परिकल्पना,समाज में निर्भय वातावरण के निर्माण और राम सबके और सबके राम की भावना का जीवंत प्रतीक होगा। इस ध्वजारोहण का मकसद परंपरा का निर्वाह करने के साथ-साथ सनातन संस्कृति के उस विराट स्वरूप का पुनर्स्मरण है, जो राष्ट्र को एकजुट करता है।

पीएम मोदी चार घंटे रहेंगे राम मंदिर...

 25 नवंबर को पीएम मोदी लगभग चार घंटे राम मंदिर में रहेंगे।पीएम मोदी रामनगरी के दौरे की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से करेंगे,जहां सातों ऋषियों की प्रार्थना करेंगे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारी पीएम से विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराएंगे।इसके बाद पीएम शेषावतार मंदिर जाएंगे,जहां पर वह लक्ष्मण जी की पूजा करेंगे।

राम मंदिर के शिखर पर लहराएगा धर्म ध्वज

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण धर्म ध्वज है।शुभ मुहूर्त 25 नवंबर को सुबह11:58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होना है। इसी पवित्र समयावधि में पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे,इसके बाद पीएम देश को संबोधित कर राम मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता की औपचारिक घोषणा भी करेंगे।ध्वज फहराने का मॉक ट्रायल एक दिन पहले सफलतापूर्वक कर लिया गया है।

एयरपोर्ट से राम मंदिर तक होगी 8 किमी की बैरिकेडिंग

पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की सख्त तैयारियां की जा रही हैं। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक पूरे 8 किलोमीटर के रास्ते पर बैरिकेडिंग की जा रही है। एसपीजी और सुरक्षा एजेंसियां रूट का लगातार निरीक्षण कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न होने पाए और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से पूरा हो सके।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved