बरेली में बड़ी कार्रवाई,मौलाना तौकीर रजा के करीबी का तीन मंजिला शोरूम और 16 दुकानें जमींदोज


बरेली में बड़ी कार्रवाई,मौलाना तौकीर रजा के करीबी का तीन मंजिला शोरूम और 16 दुकानें जमींदोज

धनंजय सिंह | 22 Nov 2025

 

बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में इस साल 26 सितंबर को हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा फतेहगढ़ जेल में बंद है।तौकीर रजा के करीबियों पर कार्रवाई फिर से शुरू हो गई।तौकीर रजा के करीबी आरिफ पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।बरेली में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई हुई है।पीलीभीत रोड पर आरिफ के फहम लान, फ्लोरा गार्डन और स्काई लार्क होटल पर सीलिंग के बाद, बरेली विकास प्राधिकरण ने आरिफ की अवैध मार्केट और शोरूम पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर दी। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई।

शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे बीडीए ने पीलीभीत बाईपास रोड और जगतपुर क्षेत्र में आरिफ की दो बड़ी संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई शुरू होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी और भारी दहशत फैल गई। बीडीए की टीम के अवैध निर्माण ढहाने पहुंचने से पहले ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो सके। स्थानीय लोग दूर खड़े कार्रवाई को होते देखते रहे।

बीडीए उपाध्यक्ष डॉक्टर ए मनिकंडन ने बताया कि आरिफ ने जगतपुर में बनी पूरी मार्केट और पीलीभीत बाईपास पर बने कपड़ों के शोरूम का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए किया था।पूरे परिसर में जिम,होम डेकोर सेंटर और कई दुकानों का संचालन चल रहा था।जांच में निर्माण अवैध पाए जाने के बाद बीडीए ने पहले 11 अक्टूबर को दोनों परिसरों को सील किया था। शनिवार को बीडीए ने 15 दुकानों और दो बड़े शोरूम पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। टीम ने परिसर के पिछले हिस्से से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे बढ़ाई और जेसीबी की एक के बाद एक चोट से दीवारें गिरनी शुरू हो गईं।

जगतपुर रोड निवासी मोहम्मद इलियास ने बताया कि मोहम्मद आरिफ ने करीब दो ढाई साल पहले यहां पर दो मंजिला इमारत बनाई थी। इसमें कुछ दुकानें किराए पर भी उठ गई थीं,लेकिन आरिफ ने अवैध रूप से अतिक्रमण करके या दुकान बनाई इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को नहीं है। मोहम्मद इलियास ने बताया कि उन्होंने देख लिया है कि समय बदलता है।ढाई साल पहले जब आरिफ यहां दुकान बनवा रहे थे तो उनका रुतबा देखते ही बन रहा था, लेकिन आज समय बदला और उनकी दुकानों के साथ ही उनका रसूख भी मिट्टी में मिल गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved