दिल्ली के पांच चौराहे बनेंगे सुंदर,एक करोड़ से अधिक होगा खर्च,मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत


दिल्ली के पांच चौराहे बनेंगे सुंदर,एक करोड़ से अधिक होगा खर्च,मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत

मनोज बिसारिया | 24 Nov 2025

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच चौराहों को सुंदर बनाने की योजना है।रेखा गुप्ता सरकार सड़कों की दशा सुधारने के साथ सड़कों के सुंदरीकरण कार्य पर भी फोकस बढ़ाएगी,जिस पर एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली के पांच चौराहों के सुंदरीकरण का टेंडर जारी किया है।

इस सौंदर्यीकरण परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना और दिल्ली को अधिक आकर्षक बनाना है।चौराहों को नया रूप देने से दिल्ली की छवि में सुधार होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।इनमें अनुकंपा चौक,दीपाली चौक,संत नगर चौक,अंबेडकर एक्स-रिंग और मधुबन चौक शामिल है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में दो साल पहले हुए जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली गेट चौराहा के किए गए सुंदरीकरण की तर्ज पर लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली के 40 चौराहों के सुंदरीकरण की योजना करीब एक साल पहले बनाई थी,लेकिन पूर्व सरकार इस योजना पर आगे नहीं बढ़ सकी थी।इस योजना के तहत चौराहों को सुंदर बनाने के साथ-साथ उन्हें व्यवस्थित करने की भी के कार्य पर भी फोकस किया जाना है।इसके तहत ऐसे चौराहे जिन पर अभी तक फ्लाईओवर नहीं बने हैं या और वहां पर लालबत्तियां काम कर रही हैं।

इन चौराहों पर यातायात को लेकर इस तरह की व्यवस्था की जाएगी कि लालबत्ती ग्रीन होने पर अधिक से अधिक वाहन गुजर सकें। इसके तहत चौराहों की आंतरिक दूरी भी कम की जाएगी। इन चौराहों पर हरियाली के साथ-साथ फूलों वाले पौधे लगाए जाएंगे।पत्थर की मूर्तियां और स्कल्पचर भी लगाए जाएंगे। 

रेखा सरकार का फोकस फव्वारे लगाने पर कम है। इसके तहत कुछ स्थानों पर ही छोटे फव्वारे लगाए जाने की योजना है।अनुकंपा चौक, दीपाली चौक, संत नगर चौक, अंबेडकर एक्स-रिंग और मधुबन चौक के डिजाइन को लेकर सर्वे किया जाएगा और उसके आधार पर ही चौराहों पर यातायात सुगम बनाने का काम किया जाएगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved