सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर भड़कीं मिथिलेश भाटी,कहा- पाकिस्तानी मशीन…


सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर भड़कीं मिथिलेश भाटी,कहा- पाकिस्तानी मशीन…

धनंजय सिंह | 12 Dec 2025

 

ग्रेटर नोएडा।सीमा हैदर छठवीं बार मां बनने जा रही है।सोशल मीडिया पर यह खबर फैलते ही एक बार फिर पाकिस्तानी भाभी चर्चा में आ गई है।सीमा के पति सचिन को लप्पू सा कहकर वायरल हुई मिथिलेश भाटी का भी रिएक्शन आ गया है। मिथलेश ने कहा कि सीमा ने बताया था कि पाकिस्तान में औरतों को बच्चा पैदा करने की मशीन समझा जाता है और अब उसने पाकिस्तानी मशीन हिन्दुस्तान में भी चला दी है।

सीमा और सचिन पर टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर फेमस होने वाली मिथलेश भाटी ने एक यूट्यूबर से बातचीत करते हुए सीमा हैदर पर कई तीखी टिप्पणियां कीं।मिथिलेश ने एक साल के अंदर ही दूसरी प्रेग्नेंसी पर सीमा को जमकर कोसा। मिथलेश ने कहा,इसने (सीमा हैदर) एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान में औरतों को औरत का दर्जा नहीं मिलता,औरतों को बच्चा पैदा करने की मशीन मसझा जाता है।उसने यह फैक्ट्री यहां भी चला दी। अभी तो एक साल की भी नहीं हुई और फिर प्रेग्नेंसी है।सातवां-आठवां महीना चल रहा है, जनवरी-फरवरी में डिलीवरी है।यहां कौन सी मशीन चला रही है,पाकिस्तान की मशीन हिन्दुस्तान में भी चला दी।

मिथिलेश भाटी ने कहा कि क्या सीमा हैदर जनसंख्या बढा़ने आई है।कितने पैदा करेगी,रुक जा,चार तो कर आई,तू तो मशीन भी फेल कर रही है।उन्होंने तो रिकॉर्ड ही तोड़ रखा है, सालभर का भी गैप नहीं लिया जा रहा है। मिथिलेश ने कहा कि जनसंख्या बढ़ाने आई है क्या।हैदर की नफरत में चार किए हैं तो लप्पू के प्यार में 12 करेगी।

बता दें कि हाल ही में सीमा हैदर ने इस बात की घोषणा की कि वह सचिन मीणा की दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है। सीमा ने इसी साल मार्च में सचिन की बेटी को जन्म दिया था। मई 2023 में सीमा हैदर चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी।सीमा और सचिन का कहना है कि कोरोना काल में पबजी गेम खेलते हुए दोनों के बीच प्यार हुआ था। सीमा के चार बच्चे पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं। अब उसका दावा है कि वह सचिन से शादी कर चुकी है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved