यूपी में कोहरे से कोहराम,चार जिलों में हुए भयानक हादसे, 23 लोगों की मौत से दहली यूपी


यूपी में कोहरे से कोहराम,चार जिलों में हुए भयानक हादसे, 23 लोगों की मौत से दहली यूपी

धनंजय सिंह | 16 Dec 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कोहरे से कई जिलों में सड़क हादसे हुए हैं।इन सड़क हादसों में 23 लोगों की अब तक मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।मथुरा,बागपत,उन्नाव और बस्ती में कोहरे से कई गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं।

मथुरा में भीषण हादसे में कई वाहन टकराए,13 की मौत

सोमवार रात लगभग 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार में दौड़ रहे कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई।सात बसो और दो कारों में भीषण आग लग गई।कई लोग वाहनों के अंदर फंस गए,कुछ ने बसों से कूदकर अपनी जान बचाई। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।दो दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दो मृतकों की पहचान हुई है।इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हृदय विदारक घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये सहायता देने और घायलों का बेहतर इलाज करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उन्नाव में बोल्डर से टकराई फार्च्यूनर, 4 की मौत

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बांगरम‌ऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे 100 किलोमीटर की रफ्तार से जा रही फार्च्यूनर कार हवाई पट्टी पर रखे बोल्डर से टकराकर पलट गई।टक्कर इतनी तेज थी कि फार्च्यूनर के सभी एयरबैग खुल गए,लेकिन चार की मौत हो गई। कोहरे के बीच कार चालक को झपकी लगने की आशंका है।पुलिस ने फार्च्यूनर में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

बस्ती में बस-ट्रक की टक्कर में चार की मौत

संतकबीरनगर से तीर्थनगरी अजमेर जा रही एक निजी यात्री बस ट्रक से भिड़ गई।इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसा कोतवाली बस्ती के बडेवन फोरलेन के पास सोमवार की आधी रात को हुआ।

बागपत में हिंडन नदी में गिरी कार,हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

मेरठ में दबिश देकर लौटते समय सोमवार देर रात कार बालैनी पुल से हिंडन नदी में गिर गई।कार में सवार हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई,जबकि एक कांस्टेबल समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए।बालैनी और सिंघावली अहीर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो कार हिंडन नदी में एक छोर पर क्षतिग्रस्त मिली।कार से पुलिसकर्मी और अन्य लोगों को निकालकर नर्सिंग होम लेकर पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने राहुल और अजरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved