नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जानलेवा पर सियासत तेज हो गई है।लगातार खराब होती हवा की गुणवत्ता और रेखा सरकार के खिलाफ मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने जोरदार हल्ला बोला।
आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ दिल्ली सचिवालय के बाहर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने की।
आप का प्रदर्शन का तरीका काफी अलग था,जहां आप कार्यकर्ता हाथों में थाली और चम्मच लेकर पहुंचे थे,उन्होंने जोर-जोर से थालियां बजाकर और ताली पीटकर नारेबाजी की।कार्यकर्ताओं ने आई-आई-एक्यूआई,प्रदूषण तुमको जाना पड़ेगा और सीएम तुमको जाना होगा,जैसे नारे लगाए।
आप का आरोप है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है,लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह प्रदर्शन सरकार की नाकामी और जनता के स्वास्थ्य के प्रति उनकी उदासीनता के खिलाफ है।
बता दें कि इस अनोखे प्रदर्शन में बुराड़ी से आप विधायक संजय झा के अलावा पार्टी के तमाम निर्वाचित पार्षद,वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में जमीनी कार्यकर्ता शामिल हुए।प्रदर्शन के उग्र रूप को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।बाद में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को सचिवालय परिसर से हटाया।
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर तंदूर में कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने वायु प्रदूषण कानून के तहत आदेश जारी कर सभी होटल,रेस्टोरेंट और ढाबों को केवल बिजली,गैस या अन्य स्वच्छ ईंधन से चलने वाले तंदूर इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।सभी होटल,रेस्टोरेंट और खुले में खाने-पीने की दुकानों में कोयला और लकड़ी से चलने वाले तंदूर पर प्रतिबंध अनिवार्य कर दिया है।