ट्रैफिक टीएस‌आई ने यातायात नियमों के बहाने दी इस्लामिक शिक्षा,बजरंग दल की शिकायत पर एसपी ने किया लाइन हाजिर


ट्रैफिक टीएस‌आई ने यातायात नियमों के बहाने दी इस्लामिक शिक्षा,बजरंग दल की शिकायत पर एसपी ने किया लाइन हाजिर

धनंजय सिंह | 17 Dec 2025

 

कन्नौज।उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के ठठिया क्षेत्र में बीते दिनों चलाए गए यातायात जागरूकता अभियान के दौरान एक इंटर कॉलेज में बच्चों को जागरूक करने पहुंचे ट्रैफिक टीएसआई अफाक खान पर इस्लामिक शिक्षा देने के आरोप का मामला सामने आया था।मामला 9 दिसंबर का बताया जा रहा है,इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा।मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने टीएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। 

आरोप है कि जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में यातायात नियमों की जानकारी देने के दौरान ट्रैफिक टीएसआई अफाक खान द्वारा कथित रूप से धार्मिक विषयों पर चर्चा की गई,जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर आपत्ति जताई गई।इस मामले को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से शिकायत करते हुए टीएस‌आई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। संगठन की ओर से कहा गया कि शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को केवल यातायात नियमों एवं नागरिक जिम्मेदारियों की जानकारी दी जानी चाहिए, न कि किसी भी प्रकार की धार्मिक शिक्षा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए थे।प्रथम दृष्टया आरोपों को गंभीर मानते हुए एसपी विनोद कुमार ने यातायात टीएसआई अफाक खान को लाइन हाजिर कर दिया है।

वायरल वीडियो में टीएसआई अफाक खान कह रहे हैं,अरब में जिस घर में बेटी पैदा होती थी।तब उसे जिंदा दफन कर दिया जाता था। यानि शादी करना तौहीन समझते थे,लेकिन जब मोहम्मद साहब आए तो उन्होंने विरोध किया और बेटियों को प्रोटेक्शन देना शुरू किया।वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और इसकी आलोचना की जा रही है। लोगों का कहना है कि यातायात सुरक्षा की आड़ में इस्लामिक शिक्षा देने की कोशिश की जा रही है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved