सपा मुखिया अखिलेश ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला,कहा-सात बार के सांसद को प्रदेश,पांच बार के विधायक को राष्ट्रीय अध्यक्ष


सपा मुखिया अखिलेश ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला,कहा-सात बार के सांसद को प्रदेश,पांच बार के विधायक को राष्ट्रीय अध्यक्ष

धनंजय सिंह | 18 Dec 2025

 

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन में हुए बदलाव को लेकर तीखा हमला बोला।अखिलेश ने भाजपा के नए संगठनात्मक बदलावों पर सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा कि देखिये भाजपा ने सात बार के सांसद (पंकज चौधरी) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और पांच बार के विधायक (नितिन नवीन) को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी है। अखिलेश ने एक बार फिर यह बताने की कोशिश की कि केंद्र और यूपी भाजपा नेताओं में रस्साकसी चल रही है।अखिलेश यादव गुरुवार को सपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

कफ सिरप को लेकर भी योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि हजारों करोड़ का घोटाला सामने आ चुका है।मुल्यांकन करने वाले डर के कारण भाग गए हैं।इसके बाद भी बुलडोजर खामोश है।कोई एक्शन नहीं हो रहा है। 

कफ सिरप की जांच में जुटी एसटीएफ पर भी अखिलेश यादव ने हमला बोला। अखिलेश ने इसे हजारों करोड़ का घोटाला बताते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े-बड़े अपराधी कालीन भैया की तरह खुलेआम घूम रहे हैं।जौनपुर के पूर्व सांसद पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि कोडीन भैया सड़क पर घूम रहे हैं। अखिलेश ने मांग की कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और उसके बगल के जिले के ऐसे कोडीन भैया को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कहीं खाद मिल रही हो तो हमें बताएं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार खाद की कमी और किसानों की बदहाली पर जवाब नहीं देना चाहती,इसीलिए ध्यान भटकाने के लिए सदन में वंदे मातरम् की चर्चा करा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वही पार्टी है जिसने न तो आजादी से पहले और न बाद में कभी वंदे मातरम् गाया।प्रदूषण के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में खराब एक्यूआई की वजह से क्रिकेट मैच तक नहीं हो पाया,लेकिन मुख्यमंत्री डेटा जारी कर रहे हैं जबकि वे खुद एक्यूआई का मतलब नहीं जानते।

पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि बधाई हो,अब फेक एनकाउंटर के बाद प्रदेश में फेक नौकरियां देखने को मिलेंगी।अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने का वादा कर उनके साथ धोखा किया है,जिससे हजारों की जान जा चुकी है।एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने स्पष्ट किया कि वे किसी जाति के खिलाफ नहीं हैं और उनकी सरकार में क्षत्रियों को भी मंत्री बनाया गया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक युवती के हिजाब हटा देने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस उम्र में उनके साथ किसी हेल्पर की जरूरत है।किसी भी समुदाय के इमोशन को हर्ट नहीं करना चाहिए। किसी के साथ ही भी इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए।अखिलेश ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग की मदद से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कर रही है। इसकी मदद से सरकार विपक्ष के वोट काट देना चाहती है।

अखिलेश यादव ने कई वायदे भी किए।अखिलेश ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए सालाना 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से भी बड़ा जनेश्वर मिश्र पार्क बनाया जाएगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved