दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-मेरी सरकार के समय दिल्ली में इतना भयानक प्रदूषण नहीं था


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-मेरी सरकार के समय दिल्ली में इतना भयानक प्रदूषण नहीं था

मनोज बिसारिया | 18 Dec 2025

 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का हाल किसी से छिपा नहीं है।चारों तरफ धुंध की चादर,स्मॉग और कोहरे के बीच दिल्ली के लोग अंतर नहीं कर पा रहे।बाहर निकलो तो हर सांस पर जहरीली हवा भारी पड़ रही है।रेखा गुप्ता सरकार ने बुधवार को इसके खिलाफ कई कदम उठाए हैं पर अभी भी हालत जस की तस की बनी हुई है।इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जब हमारी सरकार थी तब राजधानी ने इतना भयानक प्रदूषण नहीं देखा था।

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल दिल्ली में हमारी सरकार रही, कभी इतना भयानक प्रदूषण नहीं देखा,फिर भी हमने कड़े कदम उठाए।आज हाल ये है कि बीजेपी सरकार ऑफिशियल एक्यूआई तक मैनेज करने में लगी है,जिस देश की राजधानी गैस चैंबर बन जाए और प्रधानमंत्री को प्रदूषण से कोई सरोकार ही न हो,वहां साफ हवा कैसे मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार पलूशन को कम करने के बजाय एक्यूआई से छेड़छाड़ कर रही है,मशीनों के पास पानी छिड़क कर उसे कम किया जा रहा है फिर भी 400-450 से नीचे नहीं जा पा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि असली एक्यूआई 700-800 होगा,पूरा दमघोंटू वातावरण है।काफी दिनों तक ग्रैप-4 नहीं लागू किया,कागजों में लागू किया पर असल में बाद में लागू हुआ।निर्माण कार्य हो रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम लोग अपनी सरकार के समय कई कदम उठाते थे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे खतरनाक बात है,पीएम मोदी का पलूशन के मुद्दे पर एक शब्द न बोलना।इतना सब हो गया पर पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण तब कम होगा जब केंद्र सरकार सक्रिय रूप से इसके बारे में काम करेगी।चीन के बीजिंग का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वहां की सरकार ने कम से कम करके दिखाया,यहां दिल्ली और केंद्र सरकार की कोई नियति ही नहीं नजर आती।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved