भगवान राम पर दिए गए टीएमसी विधायक के बयान पर भड़के बृजभूषण,कहा- मुस्लिम भी राम की ही संतान


भगवान राम पर दिए गए टीएमसी विधायक के बयान पर भड़के बृजभूषण,कहा- मुस्लिम भी राम की ही संतान

धनंजय सिंह | 20 Dec 2025

 

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को अयोध्या जिले के पूराकलंदर क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में हनुमान सिंह के घर पहुंचे और उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

मीडिया से बातचीत के दौरान भगवान राम पर दिए टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बयान पर बृजभूषण शरण सिंह भड़क उठे। बृजभूषण ने कहा कि 10 से 15 प्रतिशत लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश मुस्लिम सनातनी परंपरा से जुड़े हुए हैं।यदि चार से पांच पीढ़ी पीछे चला जाए तो आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे। मुस्लिम भी भगवान राम की ही संतान हैं और सभी सनातनी हैं। 

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सृष्टि की शुरुआत मनु से मानी जाती है।मनु से होते हुए परंपरा भगवान राम तक आती है।ऐसे में यदि कोई यह कहता है कि भगवान राम मुस्लिम थे। उसकी बात मान ली जाए,तो इसका सीधा अर्थ यह होगा कि वह स्वयं भी पहले हिंदू था। 

एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा वोट हिंदुओं के कट रहे हैं। बृजभूषण ने दावा किया कि गोंडा जिले में सबसे अधिक वोट ब्राह्मण समाज के कटे हैं।मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चार से पांच करोड़ वोट कटेंगे।इनमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू मतदाताओं का होगा।जनता यह बात समझ चुकी है, लेकिन विपक्ष इसे समझने को तैयार नहीं है।बृजभूषण ने कहा कि विपक्ष अभी से ही अपनी संभावित हार का बहाना तलाश रहा है।चुनाव में हारने के बाद इसका ठीकरा एसआईआर प्रक्रिया पर फोड़ेगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved