लखनऊ से दिल्ली और मुंबई का सफर हुआ महंगा,शताब्दी और पुष्पक जैसी ट्रेनों का जानें नया किराया


लखनऊ से दिल्ली और मुंबई का सफर हुआ महंगा,शताब्दी और पुष्पक जैसी ट्रेनों का जानें नया किराया

धनंजय सिंह | 22 Dec 2025

 

लखनऊ।अब ट्रेन में सफर करना महंगा होगा।रेलवे ने यात्रियों के किराये में 10 से 50 रुपये तक की वृद्धि की है। 215 किलोमीटर से अधिक दूरी के सफर पर साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है। ऐसे में लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनें भी महंगी हो जाएंगी।ये 26 दिसंबर से लागू हो जाएगा। 

लखनऊ से लंबी दूरी करने वाले यात्रियों की जेब पर शुक्रवार से बोझ बढ़ेगा।लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अधिकतम किराया 10 से 15 रुपये,मुंबई का 25 से 30 रुपये,जम्मूतवी का 22 से 25 रुपये और चंडीगढ़ का किराया 11 से 13 रुपये तक बढ़ेगा।लखनऊ मेल की फर्स्ट,सेकेंड, थर्ड एसी,थर्ड एसी इकोनॉमी और स्लीपर का किराया अभी क्रमश: 1970 रुपये, 1180 रुपये, 845 रुपये, 758 रुपये और 330 रुपये है।ये 26 दिसंबर से बढ़कर 1980, 1190, 855, 795 व 340 रुपये होने की संभावना है।शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया अभी 2165 और 1405 रुपये है। ये 2176 रुपये और 1416 रुपये हो जाएगा।

लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्स्प्रेस के फर्स्ट,सेकेंड, थर्ड एसी और स्लीपर का किराया 26 दिसंबर से 4105 रुपये, 2444 रुपये, 1724 रुपये और 679 रुपये तक होने की संभावना है।बेगमपुरा एक्सप्रेस का किराया फर्स्ट,सेकेंड,थर्ड एसी और स्लीपर में 3230 रुपये, 1930 रुपये, 1375 रुपये और 540 रुपये हो जाएगा।

बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने रविवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया।इसके मुताबिक किराये के ढांचे को तर्कसंगत बनाया गया है।रेलवे को बढ़े किराये से 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।रोज यात्रा करने वाले यात्रियों और कम दूरी का सफर करने वालों पर बोझ नहीं डाला गया है।हालांकि पहले से रिजर्वेशन करा चुके रेल यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया नहीं लिया जाएगा।रेलवे के मुताबिक लोकल (उपनगरीय सेवा) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे की ओर से ट्रेन टिकट के दाम में इस साल की दूसरी बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले जुलाई की पहली तारीख को किराया बढ़ाया गया था। तब भी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 1 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई थी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved