राजघाट पुल बंद,रामनगर-सामनेघाट पुल पर बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव,इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे वाहन


राजघाट पुल बंद,रामनगर-सामनेघाट पुल पर बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव,इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे वाहन

धनंजय सिंह | 24 Dec 2025

 

वाराणसी।कैंट स्टेशन से पड़ाव को जोड़ने वाले राजघाट पुल पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन के मरम्मत कार्य की वजह से मंगलवार रात वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।रात में पुल के दोनों छोर पर सीमेंटेड बैरिकेडिंग कर दी गई। बुधवार से 13 जनवरी तक सिर्फ पैदल लाेग ही आएंगे और जाएंगे। 

राजघाट पुल पर दोपहिया समेत अन्य वाहनों की आवाजाही पड़ाव चौराहे से रामनगर मार्ग और रामनगर-सामनेघाट पुल और टेंगरा मोड़ बाईपास से होगी।ट्रैवेलर,स्कूली बस, मालवाहकों की आवाजाही हाईवे से डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास और मोहनसराय के रास्ते होगी। रामनगर-सामनेघाट पुल से सिर्फ छोटी कार,ऑटो, ई-रिक्शा और दो पहिया वाहनों की आवाजाही होगी।

मिली जानकारी के अनुसार‌ रामनगर-सामनेघाट पुल से हल्के वाहनों के रूप में दोपहिया,तीन पहिया,छोटी कार,एंबुलेंस और शव वाहनों की आवाजाही होगी। बड़े वाहनों में टेंपो ट्रैवेलर, बड़े चार पहिया वाहन, स्कूल बसें, ई-बस और मालवाहक वाहनों की आवाजाही विश्व सुंदरी पुल हाईवे से होगी। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर और लंका बीएचयू गेट चौराहे के पास अत्यधिक दबाव होने के कारण विश्वसुंदरी पुल और डाफी के बीच लौटूवीर पुलिया अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाकर छोटे वाहनों, एंबुलेंस को बीएचयू के लिए भेजा जाएगा।चंदौली, मिर्जापुर के वाहन सवार टेंगरा मोड़ हाईवे विश्व सुंदरी पुल के रास्ते डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास, मोहनसराय के रास्ते शहर में आवाजाही करेंगे। चंदौली से शहर में आने वाले वाहन पंचफेड़वा से रिंग रोड-3 गंगा पुल के जरिए संदहा और सारनाथ रिंग रोड-2 होकर भी शहर में आवाजाही कर सकेंगे।

बता दें कि रामनगर,लंका और कोतवाली सर्किल की ओर से राजघाट पुल समेत अन्य रूटों का मंगलवार को पुलिस ने निरीक्षण किया। पुलिस ने रूट पर पड़ने वाले अतिक्रमण और अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया। ताकि सुगम यातायात में कोई बाधा न हो। राजघाट पुल, पड़ाव चौराहा, रामनगर समेत अन्य रूटों पर साइनेज भी लगवाए गए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved